अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी भारत की C टीम, संजू सैमसन कप्तान, तो 15 सदस्यीय दल में 6 ऑलराउंडर्स को मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी भारत की C टीम, संजू सैमसन कप्तान तो 15 सदस्यीय टीम में 6 ऑलराउंडर्स को मौका

IND VS AFG: अगले 6 महीने तक भारतीय टीम का दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है. वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगे. इसके बाद भारतीय टीम 3 टी20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेगी और फिर अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप होना है. इसके अलावा भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी टक्कर होगी. ऐसे में टीम इंडिया अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान (IND VS AFG) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

IND VS AFG वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

ind vs afg

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अफगानिस्तान (IND VS AFG)के बीच वनडे सीरीज 2024 में जनवरी में खेली जाएगी. अफगानिस्तान के साथ सीरीज का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन मैचों की पुष्टि हो गई है. इस सीरीज में संभव है कि भारत अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी सी टीम उतार सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी वनडे से संन्यास ले सकते हैं.

IND VS AFG वनडे सीरीज में संजू सैमसन टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाल सकते

Sanju Samson seen playing soccer

ऐसे में यह तय है कि टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव होगा. भारत और अफगानिस्तान (IND VS AFG) वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान संजू सैमसन के कंधों पर हो सकती है. बता दें कि संजू आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी करते हैं. ऐसे में उनके पास कप्तानी का अनुभव है और वह इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं. साथ ही कई युवा चेहरों को भी मौका मिल सकता है. वहीं उम्मीद है कि इस सीरीज में ज्यादा तर ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, दीपक हुडा, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर को मौका मिल सकता है।

IND VS AFG अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम

संजू सैमसन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, विजय शंकर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुडा, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खौफ में है रोहित शर्मा, अपनी टीम पर नहीं भरोसा, टेस्ट सीरीज जीतने के लिए आजमाया ये टोटका

Sanju Samson Afghanistan Team IND vs AFG