तिरंगे से गद्दारी कर एशिया कप 2023 में अपने ही देश के खिलाफ उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, तूफानी पारी खेल मचाया कोहराम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Aryansh Sharma of Indian origin played an inning of 36 against Team India in the Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम से खेलना आसान काम नहीं है. कई खिलाड़ी अपने मेहनत के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बना लते हैं तो कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है और इस वजह से ये खिलाड़ी अपना देश छोड़कर विदेश का रुख करते हैं. लिस्ट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भारत को छोड़कर किसी और देश से क्रिकेट खेलते हैं. आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे जिसने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत के खिलाफ यूएई से खेलते हुए शानदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई.

इमर्जिंग Asia Cup 2023 का हो चुका है आगाज़

Emerging Asia Cup 2023

एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगज़ कर चुकी है. जिसमें कुल 8 एशियाई देशों ने हिस्सा लिया है. 14 जुलाई को इंडिया A बनाम यूएई के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए शानदार पारी खेली. भारतीय मूल के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ अपना जौहर दिखा दिया. हालांकि ये बल्लेबाज़ अपनी टीम की ओर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ

आर्यंश शर्मा ने खेली अहम पारी

Aryansh Sharma

दरअसल आर्यंश शर्मा भी इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023) में यूएई की टीम से हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें उन्होंने यूएई की ओर से खेलते हुए 42 गेंद में 38 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान आर्यंश शर्मा ने 7 चौके भी जड़े. इस दौरान उन्होंने 90.48 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालाकिं आर्यंश शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. उन्हें भारतीय गेंदबाज़ मानव सुथार ने अपने जाल में फंसा लिया.

कैसा है आर्यंश शर्मा का करियर

Aryansh Sharma

यूएई के 18 वर्षिय बल्लेबाज़ का जन्म उतर प्रदेश के शहर गाज़ियाबाद में हुआ था. भारत में पर्याप्त मौका नहीं मिलने के कारण आर्यंश शर्मा ने यूएई से खेलने का फैसला किया. उन्होंने यूएई की ओर से अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.43 की औसत के साथ 136 रन बनाए हैं. आर्यंश शर्मा ने इस दौरान केवल 1 अर्धशतक को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

asia cup 2023 Emerging Asia Cup 2023 Aryansh Sharma