भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन इस सीरीज़ की शुरूआत होने से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटील हो चुके है. अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. वहीं श्रेयस की जगह इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय दल में शामिल किया जा सकता है. ये तीन खिलाड़ी मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए काफी अहम योगदान दे सकते हैं.
रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
मध्य प्रदेश के 29 वर्षिय बल्लेबाज़ रजत पाटीदार (Rajat Patidar)का नाम इस रेस में सबसे पहले आता है. रजत पाटीदार ने इस सीज़न घरेलु क्रिकेट में अपने बल्ले से जमकर रन बनाए हैं. इसके अलावा रजत ने अब-तक विजय हज़ारे ट्रॉफी में 34.3 की औसत और 97 के स्ट्राईक रेट से 1648 रन बनाए हैं. वहीं रजत को इससे पहले न्यूज़ीलैंड और बंग्लादेश के खिलाफ वनडे सरीज़ का हिस्सा भी बनाया गया था. लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.वहीं रजत को एक और मौका मिल सकता है.
दीपक हुड्डा (Deepak Huda)
दांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को भारतीय टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है. दीपक ने भारत के लिए कुल 7 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंनो 25 की औसत के साथ 153 रन बनाए है. इसके अलावा दीपक टीम इंडिया के लिए गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. हलांकि दीपक आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रहे है. इस हिसाब से दीपक एक बार फिर अगामी वनडे सीरीज़ में जगह बना सकते हैं. रोहित एंड कंपनी आने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में शामिल कर सकती है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
भारत के युवा और सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)का नाम भी इस फेहरिस्त में आता है. उन्होंने इस साल घरेलु क्रिकेट में धमाल का प्रर्दशन किया है. वहीं (Prithvi Shaw) इस साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से जमकर रन बरसाएं हैं और साथ ही वह बेहतरीन फॉर्म मे भी चल रहे हैं.
हालांकि घरेलु सीज़न में बेहतरीन प्रर्दशन करने के लिए पृथ्वी (Prithvi Shaw) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सरीज़ में मौका दिया गया था. हलांकि पृथ्वी (Prithvi Shaw) अंतिम एकादश में जगह नही मिली थी. एक बार फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सरीज़ मे श्रेयस की जगह मौका मिल सकता है.