LLC 2023: मिस्बाह के तूफान के आगे फीकी पड़ गई क्रिस गेल की आतिशी पारी, शाहिद अफरीदी की टीम दर्ज की धमाकेदार जीत

LLC 2023: दोहा में इस समय लिजेंड्स क्रिकेट लीग का मजमा लगा हुआ है। जहां इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दुनिया भर के तमाम दिग्गज एक बार फिर मैदान पर एक दूसरे से लौहा ले रहे हैं। 13 मार्च की रात को लीग के तीसरे मुकाबले में शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायन्स टीम का सामना एरॉन फिंच की वर्ल्ड जाएंट्स से हुआ।

मैदान गीला होने के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ, जिसके चलते ओवर की कटौती करते हुए दोनों पारियों को 10-10 ओवर तक सीमित कर दिया गया। लायन्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसके जवाब में वर्ल्ड जाएंट्स 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 64 रन ही बना सकी।

मिस्बाह उल हक ने मचाई तबाही

1 1 2

वर्ल्ड जाएंट्स के कप्तान एरॉन फिंच की ओर से टॉस जीतने के बाद विपक्षियों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां एक बार फिर शानदार फॉर्म में चल रहे मिस्बाह उल हक ने एक और ताबड़तोड़ पारी खेली। 5 रन के संयुक्त स्कोर पर उपुल थरंगा के रूप में जाएंट्स ने पहला विकेट गंवाया। इसके बाद नंबर-3 पर आए थिसारा परेरा और उनके बाद शाहिद अफरीदी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। हालांकि इस दौरान तिलकरत्ने दिलशान एक छोर संभाले हुए रन बना रहे थे।

लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक तेज बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। ऐसे में अंत में मिस्बाह उल हक ने आकर मैच का रुख ही पलट कर रख दिया। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों के भीतर 44 रन ठोक डाले। जिसमें 4 चौके और 3 दनदनाते छक्के शामिल थे। मिस्बाह के बूते सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर लायन्स ने 99 रन बोर्ड पर लगाए।

LLC 2023: क्रिस गेल की तूफ़ानी पारी गई बेकार

da9ce32b 70e1 4c10 9585 4da9d7a6e67a

10 ओवर के खेल में अमूमन 100 रन का लक्ष्य बेहद आसानी से चेज कर लिया जाता है। वर्ल्ड जाएंट्स की ओर से शुरुआती भी धमाकेदार अंदाज में हुई थी जब वेस्टइंडीज के 2 सुपरस्टार लेन्डल सीमन्स और क्रिस गेल बल्लेबाजी करनेके लिए आए। मात्र 4.3 ओवर में इस जोड़ी ने 40 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इस दौरान गेल ने अपने जाने-माने अंदाज में 1 ओवर में दिलशान की कुटाई कर लगातार 3 छक्के जड़े।

हालांकि उनकी यह पारी ज्यादा बड़ी नहीं हो पाई, क्योंकि अगले ही ओवर में शाहिद अफरीदी ने उन्हें अपने जाल में फंसा लईया। इसके बाद तो मानो जाएंट्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सिर्फ अगले 9 रनों के भीतर लेन्डल सिमंस(14), एरॉन फिंच(2), शेन वॉटसन(3) और रिकार्डो पॉवेल(0) जैसे धुरंधरों ने घुटने टेक दिए और जाएंट्स सिर्फ 64 पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें – VIDEO: 33 की उम्र में शिखा पांडे में दौड़ा 17 साल वाला करंट, 3 सेकंड तक हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच