माता रानी के सबसे बड़े भक्त हैं यह 4 खिलाड़ी, लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों को देख चौंक जाएंगे आप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni समेत माता रानी के सबसे बड़े भक्त हैं यह 4 खिलाड़ी, विदेशी खिलाड़ियों को देख चौंक जाएंगे आप

22 मार्च से चैत्र नवरात्री शुरु हो चुकी है. 9 दिनों तक चलने वाला यह पवित्र पर्व माता रानी यानि माँ दुर्गा और उनके अलग अलग रुपों को समर्पित है. हिंदु धर्म में आस्था रखने वाले सभी नवरात्री मनाते हैं. माता रानी के कुछ भक्त जहां 9 दिनों तक अन्न का त्याग कर उनकी आराधना करते हैं वहीं कुछ भक्त सिर्फ पहले और आखिरी दिन व्रत रहते हैं.

भारत ऐसा देश है जहां क्रिकेट भी किसी धर्म से कम नहीं है.  लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कई भारतीय खिलाड़ी मां दुर्गा की आराधना रखते हैं और श्रद्धा पूर्व उनकी पूजा करते हैं. साथ ही कुछ विदेशी खिलाड़ी भी माता रानी में आस्था रखते हैं. आईए जानते हैं माता रानी में श्रद्धा रखने वाले भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बारे में.

महेंद्र सिंह धोनी

Indian Cricket Team Captain Mahendra Singh Dhoni Faith In Dweri Mandir Tamar - Ranchi News

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दुर्गा मां में विशेष श्रद्धा है. धोनी रांची स्थित देवड़ी माता के बहुत बड़े भक्त हैं.  ये एक ऐतिहासिक मंदिर है. धोनी जब भी अपने होम टाउन में होते हैं तो निश्चित रुप से देवड़ी माता के दर्शन करने जाते हैं. इसके अलावा वो हर बड़े टूर्नामेंट से पहले धोनी इस मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.

सुरेश रैना

Suresh raina visited Vaishno Devi temple in katara j&k,

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी मां दुर्गा के उपासक हैं. रैना हर बार नवरात्री के अवसर फैंस को शुभकामनाएं देते हैं. इसके अलावा रैना माता रानी के विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कई बार अपने परिवार के साथ जा चुके हैं. रैना के मुताबिक वैष्णों देवी में उन्हें काफी शांति मिलती है.

केशव महाराज

Keshav Maharaj at Devi Temple

केशव महाराज साउथ अफ्रीका (Keshav Maharaj) के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन जैसा कि नाम से पता चलता है केशव हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं. एक बार जब साउथ अफ्रीकी टीम नवरात्री के समय भारत दौरे पर थी उस वक्त केशव महाराज देवी मां के दर्शन करने मंदिर गए थे. केशव की तस्वीरें और वीडियो तब काफी वायरल हुईं थी.

लिटन दास

Litton das at Devi temple

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) भी देवी मां के बहुत बड़े भक्त हैं. बांग्लादेश में रहते हुए भी लिटन की देवी मां बड़ी श्रद्धा है और वे हर बार अपने फैंस को नवरात्री का शुभकामना जरुर देते हैं. इसके लिए बांग्लादेश में उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है और धर्म बदलने का दबाव दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 2 की जगह लुटा दिए 4 रन, मोहम्मद सिराज की लापरवाही ने अक्षर की मेहनत पर फेरा पानी, तो तिलमिला गए विराट

MS Dhoni suresh raina Keshav Maharaj Litton Das