WTC 2025 से पहले चयनकर्ताओं ने चली बड़ी चाल, ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खा जाएगा ऋषभ पंत की जगह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WTC 2025 से पहले चयनकर्ताओं ने चली बड़ी चाल, ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खा जाएगा Rishabh Pant की जगह

Rishabh Pant: इंग्लैंड में अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2025 (WTC 2025) का फाइनल मैच खेला जाना है. भारत को इस टूर्नामेंट में के फाइनल में साल 2021 और साल 2023 के फाइनल में हार मिल चुकी है. लेकिन, इस बार कप्तान रोहित शर्मा की पूरी तरह खिताबी जीत पर नजर होगी. लेकिन, इस टूर्नामेंट से पहले चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का तोड़ ढूंढ निकाला है. ये खिलाड़ी WTC 2025 में पंत बड़ा खतरा बन सकता है?

Rishabh Pant को दिलीप ट्रॉफी में इंडिया B मिली जगह

  • भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर साल 2022 में एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई थी. लेकिन, पंत ने करीब 14 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की.
  • फिलहाल, उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. हालांकि, उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से लेकर श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा जा चुका है. वहीं अब उन्हें दिलीप ट्रॉफी में इंडिया B के लिए चुना गया.

WTC 2025 से पहले ये खिलाड़ी बना बड़ा खतरा!

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 4 ओवर और 10 ओवर के प्रारूप में फिट नजर आए. उन्होंने वनडे और टी20 में काफी प्रभावित किया.
  • ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पंत एक्सीडेंट के बाद 90-90 ओवरों की पारियों में विकेट के पीछे खड़े रह सकते हैं?
  • क्योंकि खेल पंड़ितों का मानना है कि पंत टेस्ट में 5 दिन खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में WTC 2025 के फाइनल में भारत की ओर से लाल बॉल से कीपर कौन होगा.
  • बता दें कि केएस भरत के विकेटकीपर के तौर पर दिलीप ट्रॉफी में इंडिया -D में चुना गया है.
  • अगर, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केएस भरत को प्लेइंग-11 में चुना जाता है तो उनकी नजर शानदार प्रदर्शन कर WTC 2025 के स्क्वाड में चुने जाने पर होगी.
  • केएस दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें बैकअप कीपर के तौर पर भी चुना जा सकता है.

केएस भरत ने कीपिंग से किया इम्प्रेस

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर-हाजिरी में विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में केएस भरत (KS Bharat) को चुना गया है.
  • पिछले साल खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्हें कीपर के तौर पर चुना गया ता.
  • इस दौरान केएस भरत ने अपनी कीपिंग से काफी प्रभावित किया था.
  • बता दें कि कीपिंग में उनके आकंड़े काफी अच्छे हैं.
  • केएस भरत ने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 19 डिसमिसल किए हैं. जबति 18 कैच पकड़े हैं और 1 स्टंप करने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस से खेलेंगे राशिद-रबाडा-बेन स्टोक्स समेत ये 9 खिलाड़ी, MI ने अपनी टीम में शामिल कर दिया विरोधियों को झटका

team india rishabh pant KS Bharat WTC 2025