NZ vs PAK: पाकिस्तान टीम की आखिरी वनडे में भी शर्मनाक हार, टी20 के बाद न्यूजीलैंड 3-0 से ODI में भी किया सूपड़ा साफ
Published - 05 Apr 2025, 07:32 AM

Table of Contents
NZ vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी हार गई है। दोनों के बीच सीरीज का तीसरा मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया। कीवी टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। यह मैच उनके लिए महज औपचारिकता थी। पाकिस्तान के पास यह मैच जीतकर अपनी इज्जत बचाने का मौका था। लेकिन तीसरे मैच में भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि मेहमान टीम 43 रनों से हार गई। पहले टी20 सीरीज में भी मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 4-1 से हराया था। अब उन्होंने वनडे में भी 3-0 से क्लीन स्वीप पाकिस्तान का किया। ऐसे में आइए आपको तीसरे मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं..
NZ vs PAK मैच में कीवी बल्लेबाजों ने की मेहमान टीम की जमकर सुताई
दरअसल यह मैच बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। इसी वजह से टॉस में देरी हुई। हालांकि बारिश रुकने के बाद मैच 42 ओवर का तय किया गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को राइस मारिउ ने गलत साबित कर दिया। उन्होंने बतौर ओपनर शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 61 गेंदों पर 58 रन बनाए। उनके कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी दमदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी बल्ले से योगदान दिया, जिसकी बदौलत कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 ओवर में 264 रन बनाए।
NZ vs PAK: गेंदबाजी में पाकिस्तान टीम का रहा बुरा हाल
गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट आकिफ जावेद ने लिए। उन्होंने अपने ओवर में 4 विकेट लिए। उनके अलावा नसीम शाह ने 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने ओवर में 54 रन भी लुटाए। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सका, जिसका नतीजा ये हुआ कि मेजबान ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और 264 का स्कोर खड़ा कर दिया था।
NZ vs PAK: गेंदबाजों के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी किया निराश, कीवी ने 3-0 से किया सूपड़ा साफ
गेंदबाजी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी खराब रही। 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही। कोई भी बल्लेबाज मैदान में अच्छा नहीं खेल सका। बाबर आजम ने बल्ले से 50 रन बनाकर अपना दम दिखाया। लेकिन उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला। दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। खुद कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 37 रन का योगदान दे सके। उनके अलावा अब्दुल्ला सफीक ने 33 रन बनाए।
तैयब ताहिर ने भी 33 रनों का योगदान दिया। लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। नतीजतन पूरी टीम 42 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 40 रन पर ढेर हो गई। 264 रनों के जवाब में मोहम्मद रिजवान की टीम 221 रन ही बना सकी। नतीजतन, पाकिस्तान को पिछले मैच में भी 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की ओर से सियर्स ने लिए पांच विकेट
अगर पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो इस विभाग में भी कीवी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। बेन सियर्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके अलावा जैकब डफी ने दो और अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लेकर पाकिस्तान को समेट दिया।
Tagged:
Mohammad Rizwan Michael Bracewell babar azam NZ vs PAK