New Update
KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से लंबे समय से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली हैं. दिलीप ट्रॉफी में केएल राहुल का बल्ला शांत रहा. लेकिन, उन्हें बतौर सीनियर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया है. लेकिन, इस युवा खिलाड़ी की वजह से केएल राहुल की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन पाएगी.
KL Rahul को पहले मैच करने पड़ सकती है बैंच गर्म
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को पहला टेस्ट खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच चुकी हैं.
- हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया हैं. लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बहस देखने को मिली
- उनकी खराब फॉर्म को ध्यान में रखते सूत्रों का कहना कि केएल राहुल को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया जाएगा.
- जबकि घरेलू क्रिकेट में दनादन रन बनाने वाले सरफराज खान को कप्तान रोहित शर्मा चांस दें सकते हैं. क्योंकि, उन्होंने डेब्यू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान का दिल जीत लिया था और बैक-टू-बैक 3 फिफ्टी लगाई थी.
खराब फॉर्म के चलते हो सकती है छुट्टी
- आपीएल 2024 के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हुई. लेकिन केएल राहुल वापसी में कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें रोहित की कप्तानी में 2 वनडे मैचों में शामिल किया
- जिसमें वह 31 और दूसरी इनिंग में खाता भी नहीं खोल सके थे. वहीं दलीप ट्रॉफी में भी उनका बल्ला शांत रहा. पहले राउंड में उनके बल्ले से 9 और 57 रन ही निकले.
- हालांकि बात करें सरफराज खान की तो ऐसी खबरें आ रही थी कि वो दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सरफराज टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में वो भी पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.
सरफराज ने टेस्ट में 50 की औसत से बनाए हैं रन
- केएल राहुल (KL Rahul) की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कप्तान सरफराज खान के साथ जा सकते हैं. उन्होंने डेब्यू सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. रोहित ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में चांस दिया.
- सरफराज ने इस अवसर को दोनों हाथों लूट लिया और 3 मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए. इस दौरान सरफाराज खान के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. दिलचस्प बात यह भी है कि सरफराज दिलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे दूसरे मैच में रेस्ट पर हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से हुआ पत्ता साफ, कोई नहीं डाल रहा घास तो मजबूरी में थामा विदेशी टीम का हाथ