ब्रेकिंग: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेते ही BCCI का ऐलान! 32 साल के इस बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, लंबे समय बाद करेगा वापसी
Published - 09 Jul 2024, 05:30 AM | Updated - 24 Jul 2025, 12:19 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे आखिरकार रोहित के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? फैंस को इस सवाल का जवाब श्रीलंका दौरे पर मिलने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने नए कप्तान के बड़े संकेत दे दिए हैं. आइए जानते किस भारतीय प्लेयर को मिल रही है भारतीय टीम की कमान?
श्रीलंका दौरे से विराट-रोहित होंगे बाहर!
- टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना है.
- जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 मैचो की टी20 सीरीज खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा रहा है. कई बड़े मीडिया पत्रकार इसका दावा कर चुके हैं.
- दोनों आईपीएल के बाद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बोर्ड सीनियर प्लेयर को रेस्ट देना चाहते हैं.
Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
- श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जाता है तो कप्तानी कौन करेगा?
- रोहित की गैर-मौजूदगी में दो सीनियर खिलाड़ी का नाम सामने आया है.
- पीटीआई की माने तो वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल में किसी एक प्लेयर को कैंप्टेंसी की कमान सौंपी जा सकती है.
- दोनों प्लेयर्स कई मौके पर टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. आईपीएल में भी कप्तानी करने का लंबा अनुवभ रहा है. ऐसे में संभावना ज्यादा है कि केएल राहुल को कप्तानी का जिम्मा मिल सकता है.
KL Rahul or Hardik Pandya likely to lead in the ODI series vs Sri Lanka.
— Johns. (@CricCrazyJohns) J<!---->u<!---->l<!---->y<!----> <!---->8<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->2<!---->4p<!---->i<!---->c<!---->.<!---->t<!---->w<!---->i<!---->t<!---->t<!---->e<!---->r<!---->.<!---->c<!---->o<!---->m<!---->/<!---->r<!---->e<!---->e<!---->A<!---->X<!---->S<!---->G<!---->N<!---->M<!---->J
कुछ ऐसा रहा है कैप्टेंसी का रिकॉर्ड्स
- हार्दिक पांड्या और केएल राहुल टीम इंडिया के कैंप्टेसी कर चुके हैं. हालांकि, कार्यकाल थोड़ा छोटा है.
- सबसे पहले केएल राहुल की कप्तानी पर नजर डालते हैं उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी की है.
- जिसमें टीम को 8 मैचों में जीत मिली और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
- वहीं हार्दिक पांड्या 3 वनडे मैचों में कप्तानी का मोर्चा संभाला. जिसमें उन्हें 2 मैचों में जीत मिल सकी है.
यह भी पढ़े: MS Dhoni Captaincy Records: एमएस धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर