हार्दिक पंड्या हुए बाहर, तो 26 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बनने जा रहा है भारत का अगला कप्तान!

Published - 15 Nov 2023, 09:33 AM

Hardik Pandya हुए बाहर, तो 26 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बनने जा रहा है भारत का अगला कप्तान!

Hardik Pandya: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए सभी मैच को मेन इन ब्लू ने अपने नाम किया है. 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, हालांकि इस सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर एक नए नवेले खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

Hardik Pandya हुए टी20 सीरीज से बाहर

दरअसल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की कमान संभालते हैं. हालांकि विश्व कप 2023 में वे बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह चोटिल हो गए थे और अब तक वे अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं. पिछली बार पांड्या ने चोटिल होने के बाद लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की थी.

उन्होंने 6 महीने बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी किया था. ऐसे में उनकी हालिया फिटनेस अपडेट से ऐसा व्यातीत होता है कि इस बार भी पांड्या को वापसी करने में अधिक समय लग सकता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कमान उनकी जगह पर एक नए नवेले खिलाड़ी को दी जा सकती है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है ज़िम्मा

Ruturaj Gaikwad (3)

बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. आईपीएल 2023 के बाद गायकवाड़ ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुणेरी बप्पा के लिए कप्तानी की थी, जहां उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था.

इसके बाद उन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए भी भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में बिना कोई मुकाबला गवांए गोल्ड मेडल जीता था. अब ऐसी पूरी उम्मीद है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

शानदार रहा है करियर

Ruturaj Gaikwad (1)

भारत के लिए 4 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 26.5 की औसत के साथ 106 रन बनाए हैं. इसके अलावा 14 टी-20 मैच में गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 27.7 की औसत के साथ 277 रन बनाए हैं. वनडे में उनके बल्ले से 1 अर्धशतक, जबकि वनडे में 2 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india Ajit Agarkar ind vs aus