ICC Rankings: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों टी20 सीरीज खेली जा रही है तो दूसरी तरफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने है. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लेटेस्ट वनडे और टी20 रैंकिंग (ICC odi Rankings) जारी कर दी है. जिसमें टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. जबकि टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ ने लंबी छलांग लगाई है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि ताजा रैंकिंग में कौन सा खिलाड़ी किस पायदान पर खिसक गया है.
ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल को हुआ फायदा
आईसीसी द्वारा बुधवार को वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) जारी कर दी गई है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. गिल पाकिस्तान के फख्रर जमान को पछाड़ते हुए 734 अंकों के साथ चौथे फायदान पर जगह बना ली है. जबकि फख्रर जमान को 1 अंक का नुकसान हुआ है वह पाचवें स्थान पर खिसक गए है,
विराट कोहली भी टॉप 10 में शामिल हैं. वह 705 अंकों के साथ 9वें नंबर पर हैं. वही कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर है. वह 11 वें पायदान पर है. बता दें पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे में टॉप पर हैं. बाबर के पास 880 पॉइंट्स हैं. अफ्रीकन बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन दूसरे स्थान पर है. वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव टॉप 10 में शामिल हैं. सिराज नंबर 5 पर हैं. कुलदीप 10वें नंबर पर हैं.
टी20 रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ ने भरी लंबी उड़ान
टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) की बात करें तो इस प्रारुप में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को जबरदस्त फायदा हुआ है. गयकवाड़ को आयरलैंड के खिलाफ शामिल किया गया है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में ऋतुराज ने16 गेंदों पर नाबाद 19 और दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. जिसकी वजह से उन्हें 143 अंकों फायदा हुआ है. वह 397 पॉइंट्स के साथ 87 वें पायदान पर पहुंच गए है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में टॉप पर बने हुए हैं. जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान दूसरे और कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर है,आईसीसी टी20 में सूर्या के अलावा कोई बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल नहीं. बता दें कि विराट कोहली 20 और शुभमन गिल 30वें पायदान पर है.
यह भी पढ़े: ‘ये फालतू है…’, रवि शास्त्री को गौतम गंभीर ने बताया बकवास, दे दिया ऐसा बयान दिग्गज को लग सकती है मिर्ची