विराट बनते-बनते पाकिस्तान का बाबर बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, आंकड़े देख रोहित-द्रविड़ भी पकड़ लेंगे माथा
Published - 30 Jan 2024, 11:22 AM
Table of Contents
Virat Kohli: मौजूदा समय मे विराट कोहली को भारत का रन मशीन कहा जाता है. इस बात को उन्होंने बाखूबी साबित भी किया है. दुनिया का शायद ही कोई मैदान होगा, जहां विराट ने रन न बनाया हो. खास बात ये है कि विराट तीनो फॉर्मेट में शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं और यही वजह है कि उनका टेस्ट वनडे और टी-20 में लगभग 50 का औसत है. हालांकि वर्तमान समय में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को भारत का अगला कोहली बताया जा रहा था, लेकिन ये खिलाड़ी विराट छोड़ पाकिस्तान का बाबर आज़म बन गया है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं.
Virat Kohli बनने की चाहत में बाबर आजम बना ये भारतीय खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Virat-Kohli-has-taken-leave-from-BCCI-to-attend-Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-ceremony.jpg)
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill)की, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेंट में भारत के लिए डेब्यू कर लिया है. गिल को भारत का अगला विराट कोहली (Virat Kohli)को बताया जा रहा था, लेकिन ये खिलाड़ी का करियर शुरुआत में ही खराब हो गया है. गिल लगातार अपने प्रदर्शन से नाखुश कर रहे हैं. टेस्ट में उनकी 10 पारियों को देखा जाए तो उन्होंने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है और वे कोहली बनते बनते पाकिस्तान के बाज़र आज़म बन गए.
लगातार टेस्ट में हो रहे हैं फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shubman-Gill-lost-number-one-ICC-ODI-Ranking-to-Babar-Azam-.jpg)
गिल को भारतीय टीम के तीनों ही फॉर्मेट में लगातार मौका दिया जा रहा है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वे अब तक खासा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. गिल की आखरी 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने 6,10, 29,2,26,36,10,23 और 0 रन है. गिल ने टेस्ट की आखिरी 10 पारियों में केवल 142 रन बनाए हैं, जो उनके खराब इंटेट को दर्शाता है. इस हालिया प्रदर्शन के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.
कुछ ऐसे ही हैं बाबर आज़म के आंकड़े
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/babar-azam-7.jpg)
बाबर आज़म भी इन दिनों टेस्ट में अपने बल्ले के साथ जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली थी, लेकिन उन्होंने इन 6 पारियों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली. उनकी आखिरी 10 पारियों को देखा जाए तो बाबर ने 27,13,24,39,21,14,1,41,26, और 23 रन हैं. बाबर भी टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी के साथ संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: जडेजा के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, 19 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी हुआ बुरी तरह चोटिल
ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।