Asia Cup 2022: श्रीलंका बोर्ड के सचिव ने किया बड़ा दावा, इस टूर्नामेंट से होगी इतने मिलियन डॉलर की कमाई

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Asia Cup 2022: श्रीलंका बोर्ड के सचिव ने किया बड़ा दावा, इस टूर्नामेंट से होगी इतने मिलियन डॉलर की कमाई

श्रीलंका के हालिया आर्थिक संकट के हालात के कारण एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के वेन्यू में बदलाव किया गया है. अब ये टूर्नामेंट श्रीलंका के बजाय UAE में किया जाना है. लेकिन यहाँ मुख्य बात यही है की जगह यूएई चुनी गयी है लेकिन आयोजन अभी भी क्रिकेट श्रीलंका के हाथों में ही बना हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी की आयोजन में बदलाव के कारण श्रीलंका क्रिकेट को नुकसान होगा लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक वेन्यू के बदलाव के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप 2022 से लगभग 6 मिलियन डॉलर का मुनाफा होने का अंदाजा है.

बोर्ड सेक्रेटरी ने दी अहम जानकारी

publive-image

आयोजन में बदलाव के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ऐशले डी सिल्वा ने हेडक्वार्टर ने मीडिया के मुखातिब होते हुए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के बारे में काफी बात की. उन्होंने आर्थिक संकट की वजह से जगह में बदलाव को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. लेकिन उन्होंने यह भी साफ़ किया की इस टूर्नामेंट से देश को होने वाले फायदे की बात सामने रही है. उन्होंने कहा,

'जगह में बदलाव की बड़ी वजह देश में चल रहे आर्थिक संकट को माना जा सकता है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी अगर हम श्रीलंका में करते तो यह एक पर्यटन स्थल के तौर पर श्रीलंका की इकॉनमी में एक बड़ा सपोर्ट बनता और देश के नाम को भी रोशन करना था. '

'श्रीलंका को अभी भी प्रत्येक प्रतिभागी टीम के कारण  2.5 मिलियन डॉलर होस्टिंग शुल्क, 1.5 मिलियन डॉलर टिकट बिक्री शुल्क और 2 मिलियन डॉलर शुल्क प्राप्त होगा. यानि की बोर्ड को लगभग 6 मिलियन डॉलर की आमदनी होने की उम्मीद है.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी सीरीज एक सफल सीरीज कही जा सकती है. इस सीरीज के दौरान श्रीलंका बोर्ड को काफी मीडिया पब्लिसिटी भी मिली. प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स मिनिस्टर से भी बात की लेकिन इकॉनमी की अनिश्चितता के चलते यह संभव नहीं हो पाया.

टी20 वर्ल्ड पर अब हमारा फोकस

publive-image

इसके अलावा एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एशले डी सिल्वा ने बताया की बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी से भी एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी चर्चा करने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा,

हमारी चर्चा इस साल के टी20 विश्व कप और अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप पर केंद्रित होगी. आने वाले साल में इंडिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान के साथ घरेलू सीरीज के साथ श्रीलंका बोर्ड काफी व्यस्त करने वाला है.

27 अगस्त से शुरू होगा Aisa Cup 2022

Asia Cup 2022

एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया था कि Asia Cup 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से की जाएगी. साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तारीख 11 सितंबर निर्धारित की गई है. ये दूसरा मौका है जब एशिया कप टी20 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले साल 2016 में टूर्नामेंट का आयोजन 20 ओवर के प्रारूप में किया गया था.

टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का पहल मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा. इसके अलावा इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जायेगा. एशिया कप 2022 के सभी मुकाबलों में भारत के समय के मुताबिक पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी.

srilanka cricket board Asia Cup 2022