IMRAN KHAN की लव लाइफ रही है काफी रंगीन, 3 बॉलीवुड अदाकाराओं के साथ जुड़ चुका है नाम

Published - 24 Oct 2021, 12:50 PM | Updated - 24 Jul 2025, 07:05 AM

विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा अमीर है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, नेटवर्थ जानकर आपके भी उद जाए...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 1992 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान (Imran Khan) क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल के लिए जाने जाते, तो वहीं उनकी लवलाइफ भी काफी रंगीन रही है। इमरान काफी हैंडसम और आकर्षित व्यक्तित्व के धनी थे। बताया जाता है कि जब भी वह मैदान पर आते थे तो दुनिया भर की लाखों लड़कियां सिर्फ उन्हें देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाती थीं। इमरान ने कथित तौर पर अपने खेल के करियर के दौरान कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को डेट किया।

Imran Khan के रह चुके हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ चर्चे

जीनत अमान

Imran Khan love life
Imran Khan love life

Imran Khan का उनके क्रिकेट करियर के दौरान भारत अक्सर आना-जाना हुआ करता था। तभी उनके और जीनत अमान की प्यार, मोहब्बत की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। पाकिस्तान की टीम ने नवंबर 1979 में भारत का दौरा किया था और यह पहली बार था जब इमरान खान के लिए 'प्लेबॉय' शब्द का पहली बार इस्तेमाल किया गया था।

उस साल इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन अपने साथियों के साथ बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में मनाया, लेकिन कुछ भारतीय अखबारों ने दावा किया था कि इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन बॉलीवुड दिवा जीनत अमान के साथ मनाया था। बताया जाता है कि जीनत और इमरान के बीच काफी प्यार था और जीनत इस रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहती थी।

मगर इमरान का ऐसा विचार नहीं था। इसलिए वक्त के साथ दोनों के रास्ते अलग हो गए। दोनों ने कभी भी खुलकर ना तो अपने रिश्ते पर कोई बात कही और ना ही इसे स्वीकार किया। तो ऐसे में सच क्या है, ये तो खुद Imran Khan या जीनत ही जान सकते हैं।

रेखा

Imran Khan love life

उन दिनों जब Imran Khan क्रिकेट खेला करते थे, तब उनके जैसी पर्सनालिटी वाले खिलाड़ी कम ही थे। वहीं दूसरी ओर अपनी खूबसूरती व अदाकारी के लिए मशहूर अदाकारा रेखा भी दिलों पर राज करती थी। तब ऐसी खबरें सामने आईं ती कि इमरान खान और रेखा के बीच कुछ चल रहा है।

बात तो यहां तक पता चलती थी कि रेखा और इमरान एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। 1985 में 'द स्टार' अखबार में छपे एक पुराने आर्टिकल के मुताबिक रेखा की मां ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन वक्त के साथ इस तरह की खबरों का आना पहले कम हुआ और भी फिर खत्म भी हो गया।

मुनमुन सेन

Imran Khan love life
Imran Khan love life

Imran Khan का जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा, उसमें बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन सेन का नाम भी शामिल है । इमरान और मुनमुन के बीच भी रिश्ते की खबरें मीडिया में आई थीं। कहा जाता था कि इमरान, मुनमुन सेन को पसंद करते थे। हालांकि, हमेशा की ही तरह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने रिश्ते पर कभी को प्रतिक्रिया नहीं दी। बताते चलें, Imran Khan ने असल जिंदगी में 3 शादियां कर चुके हैं, जो इस बात का प्रमाण देता है कि वह वाकई उनकी लव लाइफ काफी दिलचस्प रही होगी।

Tagged:

Pakistan Cricket Team Imran khan