विराट कोहली और नवीन-उल-हक की लड़ाई में पाकिस्तानी खिलाड़ी की थी बड़ी भूमिका, इस दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

Published - 03 Dec 2023, 09:49 AM

imam ul haq says salman ali agha send message virat kohli after fight with naveen ul haq in ipl 2023

Virat Kohli-Naveen Ul-Haq: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन उल-हक के बीच विवाद जगजाहिर है। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मैच के बाद भी उनके बीच विवाद नहीं सुलझा, बल्कि और बढ़ गया था। इस लड़ाई में उस टाइम के लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे। लेकिन विराट और नवीन की ये नोकझोक वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान मैच में सुलझ गयी थी। दोनों खिलाड़ी ने एक दूसरे को गले लगाकर मामला सुलझाया था। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ने दोनों के बीच की हुई लड़ाई को लेकर दवा किया है।

Virat Kohli और Naveen Ul-Haq को लेकर इमाम का दावा

Virat Kohli-Naveen-ul-Haq dispute

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाजी इमाम-उल-हक ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli ) और नवीन-उल-हक (Naveen Ul-Haq)के बीच विवाद के बाद सलमान अली आगा ने भारत के स्टार खिलाड़ी को इंस्टाग्राम पर एक संदेश भेजा था। इमाम ने खुलासा किया, "वह लड़ाई बहुत वायरल हुई थी। उस लड़ाई के बाद, आगा अली सलमान ने विराट को इंस्टाग्राम पर एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने विराट को कहा था। 'कोहली बच्चे इजी होजा, क्या हो गया।"

नवीन-उल-हक ने भी किया खुलासा

naveen ul haq again gave big statement on with his fight virat kohli

इसके बाद इमाम-उल-हक ने अपनी बात की सफाई देते हुए कहा "कोहली भाई इजी हो जा"। मालूम हो विराट कोहली (Virat Kohli ) और नवीन-उल-हक (Naveen Ul-Haq)के बीच आपस का झगड़ा अब सुलझ चूका है। इस झगड़े के बारे में बात करते हुए नवीन ने लखनऊ सुपरजायंट्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उनके और विराट के बीच विवाद सुलझा था।

उन्होंने कहा, "चलो इस लड़ाई को खत्म करते हैं? मैंने कहा हां, चलो इसे खत्म करते हैं। इसके बाद हम दोनों हंसे और एक-दूसरे को गले लगाया। उन्होंने कहा कि इसके बाद आप मेरा नाम नहीं सुनेंगे। आपको केवल दर्शकों का समर्थन मिलेगा। मैं भी हां कहते हुए हंसा।''

नवीन-उल-हक (Naveen Ul-Haq)ने कहा कि अफगानिस्तान टीम को भारतीय दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने यह भावना व्यक्त की कि हम घर पर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा था, "भारत के खिलाफ मैच को छोड़कर हमें हर मैच में समर्थन मिला। जब हम यहां खेले तो ऐसा लगा जैसे हम घर पर खेल रहे हों।"

विराट कोहली की अपील के बाद दर्शकों का यू-टर्न

गौरतलब हो कि भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में खेल गए मैच में विराट कोहली(Virat Kohli ) के अपील करने से पहले नवीन उल-हक (Naveen Ul-Haq) को दर्शक चिढ़ा रहे थे। लेकिन विराट की अपील के बाद दर्शक उन्हें चीयर करने लगे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान नवीन का समर्थन किया। इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सभी को चौंका दिया था।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम में चल रहा गजब का मजाक, 1 दिसंबर को मिली टीम की जिम्मेदारी, 2 दिसंबर को ही इस दिग्गज ने छोड़ दिया पद

Tagged:

Imam Ul Haq IPL 2023 naveen ul haq Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.