VIDEO: LIVE मैच में अपने भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए इमाम उल हक, इस वजह से मोहम्मद नवाज को किया KISS
Published - 06 Oct 2023, 04:25 PM

Table of Contents
नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) का बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया। वह टीम के लिए अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहें, जिसके चलते टीम की पारी की शुरुआत काफी खराब हुई। लेकिन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।
पाक टीम ने 41 ओवर में ही नीदरलैंड्स को ऑलआउट कर दिया। इस दौरान मोहम्मद नवाज़ गेंद से कमाल के रहे। उन्होंने कसी हुई गेंदबाज कर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस गेंदबाजी से इमाम उल हक (Imam Ul Haq) भी काफी खुश हुए और वह गेंदबाज को किस (Kiss) करते दिखे।
Imam Ul Haq आए मोहम्मद नवाज़ को 'KISS' करते नजर
दरअसल, हुआ ये कि जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतक जड़ धमाकेदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पासा ही पलट दिया और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों को जल्द से जल्द पवेलीयन वापिस भेजना शुरू कर दिया।
इसी बीच पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज़ ने कसी हुई गेंदबाजी कर शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 7 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 4.42 की इकानॉमी से गेंदबाजी की। इसके अलावा मोहम्मद नवाज़ ने नीदरलैंड्स को 164 के स्कोर पर सातवां झटका दिया। उन्होंने बास डी लीडे की तूफ़ानी पारी का अंत किया। बास डी लीडे 67 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। पाकिस्तान टीम के लिए ये विकेट काफी अहम था।
इस वजह से हुआ KISS कांड
लिहाजा, मोहम्मद नवाज़ के बास डी लीड को आउट कर देने के बाद इमाम उल हक (Imam Ul Haq) बेहद खुश हुए और उन्होंने गेंदबाज को किस कर दिया। उनके इस मोमेंट को कैमरे ने कैद कर लिया, जिसके बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को इमाम उल हक (Imam Ul Haq) का ये जेस्चर बहुत पसंद आ रहा है और वह इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
Imam Ul Haq का वीडियो हुआ वायरल
https://twitter.com/Panadolxtra_/status/1710311852151083198?s=20
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Tagged:
mohammad nawaz ICC ODI World Cup 2023 PAK vs NED Imam Ul Haq