आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला रुकने का नमा नहीं ले रहा है. उन्होंने आईपीएल 2023 में जमकर भौकाल काटा था. वहीं इन दिनों चल रही दिलीप ट्रॉफी में भी रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से गदर मचा दिया. दिलीप ट़्राफी का सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल ज़ोन की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी ताबड़तोड़ पारी का मुजायरा पेश किया. उन्होंने टेस्ट मैच में अपनी टी-20 अंदाज़ वाली बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया.
Rinku Singh ने खेली अहम पारी
दरअसल वेस्ट ज़ोन बनाम सेंट्रल ज़ोन के बीच दिलीप ट्रॉफी की सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्ट ज़ोन की ओर से दूसरी पारी में खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 30 गेंद में 40 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 133.33 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. इस पारी में ख़ास बात यह रही कि उन्होंने आक्रामक रवैया इक्तियार करते हुए टेस्ट में टी-20 अंदाज से खेला और 3 छक्के के साथ 3 चौके भी जड़े. बता दें कि इस युवा ने पहली पारी में भी 48 रनों का खास योगदान दिया था.
ऐसा रहा इस मुकाबले का हाल
इस मैच की बात करें तो सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टजोन ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे. जवाब में सेंट्रल ज़ोन 128 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं अपनी दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर खेल दिखाते हुए 297 रन बनाए थे. जिसके जवाब में सेंट्रल ज़ोन 128 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाज़ी कर रही है.
कैसा रहा है Rinku Singh का घरेलू करियर
रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 41 फर्स्ट क्लास मैच में 58.38 की औसत के साथ 2919 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक जबकि 19 अर्धशतक को अपने नाम किया है. वहीं 50 लिस्ट A मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 53 की औसत के साथ 1749 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 89 टी-20 मैच में 30.48 की औसत के साथ 1768 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने केकेआर की ओर से खेलते हए 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा