जिसे राहुल द्रविड़ ने समझा खोटा सिक्का, वो ही निकला तुरुप का इक्का, 10 मिनट में अफ्रीकी धरती पर तिरंगा गाड़ रचा इतिहास

Published - 03 Jan 2024, 11:59 AM

ignored by Rahul Dravid in 1st test Mukesh Kumar took 2 wickets in sa vs ind 2nd test

Rahul Dravid: केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आमने-सामने हैं. दोनों के बीच ये मुकाबला न्यूलैंड्स मैदान पर हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने महज 55 रन पर घुटने टेक दिए.

अफ्रीकी बल्लेबाज एक सेशन भी टिक नहीं सके और पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाकर हथियार डाल दिए. इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उनके अलावा एक और खिलाड़ी रहा, जिस पर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भरोसा जताने से कतरा रहे थे. लेकिन दूसरे टेस्ट में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी ने अफ्रीकी सरजमीं पर झंडा गाड़ दिया. किया है पूरा मामला आइये जानते हैं.

जिसे Rahul Dravid किया नजरअंदाज, उसने कर दिया कमाल

mukesh kumar

दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार हैं. मालूम हो कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुकेश को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया था. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है. लेकिन कृष्णा ने अपने लचर प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया. लेकिन दूसरे टेस्ट में मुकेश को मौका मिल गया. उन्होंने इस मौके को उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया और पूरा फायदा उठाया. आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट लिए.

मुकेश कुमार ने बिना कोई रन दिए झटके 2 विकेट

सिराज के बाद मुकेश कुमारने बेहतरीन गेंदबाजी की. मुकेश ने सिर्फ 2.2 ओवर फेंके और बिना कोई रन दिए 2 विकेट लिए. इस आकड़े को देखकर खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. अगर मुकेश को पहले मैच में मौका मिलता तो वह उस मैच में भी ऐसा शानदार प्रदर्शन कर सकते थे. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान ने प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा दिखाया, लेकिन वह कोच और कप्तान के फैसले पर खरे नहीं उतरे. पहले मैच में कृष्णा ने एक पारी में 93 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था. दूसरे मैच में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 4 ओवर फेंके और 10 रन दिए.

मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम प्रबंधन को पहले मैच में मुकेश कुमार पर भरोसा करना चाहिए था. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले इस गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 1 टेस्ट, 6 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2, 5 और 10 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: टेस्ट को लेकर रोहित शर्मा ने दुनियाभर के बोर्ड से कर दी ऐसी अपील, हैरत में विराट-अश्विन जैसे दिग्गज

Tagged:

team india Mukesh Kumar IND VS SA sa vs ind Rahul Dravid
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर