Team India: ऑलराउंडर का काम क्रिकेट के तीनों विभागों में पारंगत होना होता है. गेंद, बल्ले और फील्ड तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को संपूर्ण ऑलराउंडर माना जाता है. लेकिन टीम इंडिया के पास एक ऐसा ऑलराउंडर है, जिसका प्रदर्शन सिर्फ गेंद से ही देखने को अच्छा मिला है. वो भी कुछ खास नहीं. अगर बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कोई खास पारी का मुजायरा पेश नहीं किया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर यही हाल रहा तो वो जल्द ही भारतीय टीम से बाहर हो जाएंगे. कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं?
अगर ये गलती नहीं सुधारी तो Team India से इस खिलाड़ी की जल्द होगी छुट्टी
मालूम हो कि रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनके संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में मौके मिलने लगे. क्योंकि वॉशिंगटन के बारे में कहा जाता था कि उन्हें मौके नहीं मिलते. लेकिन जडेजा के संन्यास के बाद उन्हें लगातार भारत के लिए मौके मिलते रहे हैं.
लेकिन खास बात ये है कि वॉशिंगटन मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.अगर टीम इंडिया (Team India) में उनके पिछले कुछ सीरीज में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए खराब प्रदर्शन किया है.
वाशिंगटन सुंदर को लगातार मौके मिल रहे
आपको बता दें कि विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेली. इन तीनों सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया (Team India) में चुना गया था. लेकिन तीनों में सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखने को मिला. हालांकि सुंदर ने गेंद से जरूर अच्छा प्रदर्शन दिखाया. लेकिन बल्ले से वह फ्लॉप रहे हैं. कुछ मैचों में वाशिंगटन को बल्ले से मौके नहीं मिले. लेकिन जो भी मौके मिले, वह फ्लॉप रहे.
बल्लेबाजी में सुंदर का प्रदर्शन खास नहीं
वाशिंगटन सुंदर ने विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) के 8 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28 रन बनाए. आंकड़े बताते हैं कि तमिल का यह खिलाड़ी गेंद से अच्छा है. लेकिन टीम में उनकी भूमिका एक ऑलराउंडर की है, इसलिए उन्हें बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ताकि टीम प्रबंधन उन्हें आगे मौके देने पर विचार कर सके, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो जल्द ही उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: RCB के इन 3 खिलाड़ियों पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं लगेगी बोली, अनसोल्ड होकर करना पड़ेगा संतोष