IPL 2025 में अगर विराट कोहली को लगाना है रनों का अंबार, तो इन 3 गेंदबाजों से रहना होगा सतर्क, नहीं तो चुटकियों में कर देंगे काम तमाम

Published - 22 Mar 2025, 10:20 AM

Virat Kohli ,  IPL 2025 , Sandeep Sharma

Virat Kohli: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप कौन पहनेगा? इसकी चर्चा शुरू हो गई है। पिछले साल यह कैप विराट कोहली के सिर पर थी। तब उन्होंने 741 रन बनाए थे, जो सबसे ज्यादा थे। अगर उन्हें इस साल भी यह ताज अपने नाम करना है तो उन्हें खूब रन बनाने होंगे। लेकिन इस बार उनके लिए यह आसान नहीं होगा। खास तौर पर तीन गेंदबाजों के सामने कोहली को रन बनाने में काफी मुश्किल होने वाली है। अब कौन हैं ये तीन गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं

IPL 2025 में विराट को इन 3 गेंदबाजों के खिलाफ रहना होगा सावधान

संदीप शर्मा

Sandeep Sharma Biography: संदीप शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

राजस्थान के संदीप शर्मा के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब तक उन्होंने 16 पारियों में कोहली को 7 बार आउट किया है। साथ ही उनके खिलाफ स्टार बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 140 का रहा है और औसत भी सिर्फ 14 का रहा है. सिर्फ एक बार ही स्टार बल्लेबाज 74 रन की पारी खेल पाया है. वरना कोहली को उनके खिलाफ हमेशा दिक्कतें ही आई हैं. ऐसे में आने वाले सीजन में भारतीय स्टार खिलाड़ी को संदीप के खिलाफ संभलकर खेलना होगा.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) को सिर्फ संदीप शर्मा ही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी के खिलाफ भी दिक्कतें आई हैं। शमी ने 12 पारियों में कोहली को 5 बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान स्टार बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 138 का रहा है। साथ ही औसत सिर्फ 21 का रहा है, जो दर्शाता है कि शमी के खिलाफ कोहली को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज को शमी के खिलाफ संभलकर खेलना होगा।

जसप्रीत बुमराह

jasprit bumrah

जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ रन बनाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। कोई भी नया बल्लेबाज कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर गेंद बुमराह के हाथ में है तो बल्लेबाज के रन बनाने के चांस बहुत कम हैं। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी सावधान रहना होगा। क्योंकि उन्होंने आईपीएल में 16 पारियों में कोहली को 5 बार पवेलियन भेजा है। इतना ही नहीं बुमराह के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा है, जो एक ओपनर के नजरिए से खराब है। मालूम हो कि कोहली आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हैं।

यह भी पढ़िए: KKR vs RCB Opening Pair: विराट और सुनील नरेन के साथ कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, मैच से पहले सामने आए नाम

Tagged:

Virat Kohli Sandeep Sharma IPL 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर