चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर फ्लॉप हुआ सेलेक्टर्स का ये लाडला, तो भुवी जैसा हो जाएगा हाल, गुमनामी में बिताएगा जिंदगी

Published - 20 Feb 2025, 08:18 AM

mohammed shami CT 2025 Out

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी गुरुवार बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। रोहित एंड कंपनी इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, जिसके लिए एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। खास बात यह है कि अगर यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में फ्लॉप होता है तो फिर सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को सीधा बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और इसके बाद इस खिलाड़ी का हाल टीम इंडिया के स्विंग तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जैसा हो सकता है।

Champions Trophy 2025 में करना होगा प्रदर्शन!

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) उनके करियर के लिए काफी अहम रहने वाली है। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेली टी20 और वनडे सीरीज में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने इसपर एक बार फिर भरोसा जताया है। अगर शमी इस बड़े मंच पर बड़ा कमाल दिखाने में असफल रहते हैं तो फिर उन्हें इसके बाद बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। शमी से उसी कमाल की उम्मीद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर कर रहे हैं जो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था।

शमी के लिए हो सकता है आखिरी ICC टूर्नामेंट

34 वर्षीय मोहम्मद शमी का यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) भी माना जा रहा है क्योंकि भारत को इसके बाद साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसमें उनकी जगह मुश्किल ही बनती दिखाई दे रही है। जबकि साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक शमी फिट रहते हैं या फिर नहीं इसको लेकर भी कई दुविधाएं हैं।

ऐसे में यह शमी के करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट भी माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएंगे और उन्हीं खिलाड़ियों में निवेश करेंगे जो भारत के लिए आने वाले सालों पर दमदार प्रदर्शन कर सके। ऐसे में भी शमी को व्हाइट बॉल क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

शमी के आंकड़े

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक कुल 103 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 197 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 23.96 का रहा था। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने भारत के लिए काफी उम्दा प्रदर्शन करते हुए महज सात मैच में 24 विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। अगर भारत को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के खिताब पर कब्जा जमाना है तो फिर शमी को ठीक उसी तरह का प्रदर्शन इस बार भी करना होगा जो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था। शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी के आगे हर टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- इस खूंखार ऑलराउंडर की टीम इंडिया में नहीं हुई इज्जत, तो इंग्लैंड ने अपने देश से खेलने का दिया ऑफर, इस दिन करेगा डेब्यू

ये भी पढ़ें- 46 इंटरनेशनल मैच खेले विदेशी खिलाड़ी ने थामा भारत का दामन, UAE छोड़ अब इंडिया में करेगा डेब्यू

Tagged:

Champions trophy 2025 IND vs BAN mohammad shami bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.