46 इंटरनेशनल मैच खेले विदेशी खिलाड़ी ने थामा भारत का दामन, UAE छोड़ अब इंडिया में करेगा डेब्यू

Published - 20 Feb 2025, 07:24 AM

This foreign player who played 46 international matches joined India will leave UAE and now debut in...

Team India: 3 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी, जिसकी वजह से टूर्नामेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में अन्य ऐसे पल भी आए थे, जिसकी वजह से टूर्नामेंट काफी मशहूर हुआ था।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक एक भारतीय गेंदबाज ने ली थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। हैरान करने वाली बात यह थी कि वह टीम इंडिया का खिलाड़ी नहीं बल्कि विदेशी टीम यूएई का खिलाड़ी था। अब भारतीय मूल का यह यूएई खिलाड़ी भारत में खेलने जा रहा है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए विस्तार से समझते हैं...?

46 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यूएई के गेंदबाज ने Team India का दामन थामा

karthik meiyappan meet MS Dhoni

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में यूएई के 24 वर्षीय युवा लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने यूएई के लिए वनडे और टी20 मिलाकर 46 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 60 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60 विकेट लेने वाला यह भारतीय मूल का गेंदबाज भारत (Team India) में खेलने जा रहा है। इस खिलाड़ी ने यूएई छोड़ दिया है और एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करने फैसला किया है।

टीएनपीएल में खरीदे गए थे मयप्पनम

मालूम हो कि चेन्नई की मशहूर टी20 लीग तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेली जाती है। इस लीग में टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। इसमें वरुण चक्रवर्ती, आर अश्विन, साई सुदर्शन और विजय शंकर जैसे दिग्गज शामिल हैं। हाल ही में इस लीग की नीलामी हुई थी, जिसमें यूएई के लिए खेल चुके कार्तिक मयप्पन पर भी खूब पैसा बरसा। मयप्पनम को मदुरै ने 9.2 लाख रुपये में खरीदा। उन्हें इंटरनेशनल लीग टी20 और कनाडा की ग्लोबल टी20 में खेलने का भी अनुभव है। हालांकि, अब वह यूएई छोड़ कर चेन्नई वापस आ गए हैं। ऐसे में उनका चयन टीएनपीएल के लिए हुआ है।

कार्तिक मयप्पन ने आईपीएल में नेट बॉलर की भूमिका निभाई

गौरतलब है कि कार्तिक मयप्पन का जन्म चेन्नई में हुआ था। उनका जन्म 8 अक्टूबर 2000 को चेन्नई में हुआ था। उनकी गेंदबाजी शैली लेग स्पिन है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर की भूमिका भी निभा चुके हैं। ऐसे में अगर कार्तिक टीएनपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भविष्य में आईपीएल में उनके लिए एक बार फिर दरवाजे खुल सकते हैं।

ये भी पढ़िए: अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए स्ट्रोंग टीम इंडिया फाइनल, 4 विकेटकीपर और 4 ओपनर्स को मौका

Tagged:

Karthik Meiyappan UAE TNPL team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.