एडिलेड टेस्ट में भी नहीं चला ये भारतीय खिलाड़ी, तो हमेशा के लिए हो जायेगा बाहर, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज जारी है। दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा और इस भारतीय खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का ये आखिरी मौका होगा। इस मुकाबले में भी वो फ्लॉप हुए तो फिर टीम इंडिया की जर्सी पहनने का...

author-image
Nishant Kumar
New Update
 IND vs AUS ,  Dhruv Jurel, team india

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज जारी है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अब श्रृंखला का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह मैच काफी खतरनाक होने वाला है। साथ ही यह मैच भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी कड़ी परीक्षा है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे एक ऐसे बल्लेबाजी की, जो अगर इस टेस्ट में भपी फ्लॉप हुआ तो उनके लिए आगे टीम इंडिया की जर्सी पहनना मुश्किल हो जाएगा।

IND vs AUS: दूसरा मैच टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के लिए होगा अहम 

 IND vs AUS ,  Dhruv Jurel, team india

आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट में जिस खिलाड़ी की परीक्षा होने वाली है। वह कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल हैं, जिनका प्रदर्शन पिछले मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के पर्थ में कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने पिछले मैच की दोनों पारियों में 11 और 1 रन बनाए थे। बेशक पर्थ में हुए मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन जुरेल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गया गया था। इसी वजह से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्हें इस मुकाबले में सरफराज को बेंच पर बिठाकर मौका दिया गया था।

ध्रुव जुरेल के पास आखिरी मौका!

मालूम हो कि पर्थ में हुए मैच में सरफराज खान का चयन नहीं हुआ था। उन पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था। लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए, इसलिए एडिलेड में होने वाला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच उनके लिए अग्निपरीक्षा जैसा होगा। अगर वे इस मैच में कुछ नहीं कर पाए तो अगले मैच में उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

अगर उन्हें एक बार बाहर किया गया तो भारत की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन हैं। लेकिन कॉम्बिनेशन की वजह से वे जगह नहीं बना पा रहे हैं। यही हाल फ्लॉप होने के बाद जुरेल का भी हो सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण केएस भरत हैं, जिन्हें पंत के बाद तवज्जो दिया जा रहा था। लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए इसलिए ध्रुव को मौका मिल रहा है। इसलिए उन्हें टीम में बने रहने के लिए खुद को साबित करना होगा।

ऐसा रहा है जुरेल का प्रदर्शन

अगर ध्रुव जुरेल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी। रांची टेस्ट में ध्रुव ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे और नाबाद 39 रन बनाकर भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई थी। उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 की औसत से कुल 202 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: GT में एंट्री होने से खुश नहीं हैं मोहम्मद सिराज, जल्द करने जा रहे हैं RCB में वापसी, खुद किया ऐलान

team india ind vs aus border gavaskar trohpy Dhruv Jurel