SRH को ट्रॉफी जिताने में इस बार पैट कमिंस झोंक देंगे पूरी ताकत, बस इन 5 खिलाड़ियों का चाहिए होगा साथ

Published - 18 Mar 2025, 09:31 AM

SRH , IPL 2025 , Pat Cummins

Pat Cummins: पिछले साल पैट कमिंस की कप्तानी में SRH जीत से एक कदम दूर थी। इस टीम को KKR के खिलाफ पिछले साल फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब हैदराबाद नए सीजन की शुरुआत नई जीत की उम्मीद के साथ करेगी। अगर इस टीम के पांच खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस उम्दा होता है तो यह पक्का है कि कमिंस की कप्तानी में SRH इस साल जीत सकती है। क्योंकि ये पांच खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचाने वाले हैं। अब आइए जानते हैं कि ये पांच खिलाड़ी कौन हैं...?

अगर ये 5 खिलाड़ी धमाल मचाए तो Pat Cummins की कप्तानी में SRH चैंपियन बन सकती है

हेनरिक क्लासेन

Big news Heinrich Klaasen's luck suddenly shines appointed new captain this player will serve as vice-captain

SRH ने साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया। इतनी ज्यादा रकम में उन्हें रिटेन करके अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं और कितने अहम खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि अगर क्लासेन पिछले सीजन की तरह ही आगामी सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो पैट कमिंस (Pat Cummins) को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में 168 की स्ट्राइक रेट और 38 की औसत से 479 रन बनाए थे.

नितीश कुमार रेड्डी

Nitish Kumar Reddy

नितीश कुमार रेड्डी हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट में काफी चर्चा में रहे है। उनके चर्चा में आने की वजह उनका तूफानी ऑलराउंडर प्रदर्शन है। उनका यह प्रदर्शन पिछले साल आईपीएल में देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई थी और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था।

ऐसे में अगर वह इस साल के आईपीएल में भी यह खेल जारी रखते हैं, तो पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम खिताब जीत सकती है। नितीश ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 303 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 142.92 था। हालांकि, उनकी गेंदबाजी उतनी प्रभावी नहीं रही थी, क्योंकि उन्होंने तीन विकेट लिए थे और 11.62 रन प्रति ओवर दिए थे।

ट्रैविस हेड

Travis Head

अगर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पिछले सीजन जैसा ही खेल इस बार भी आईपीएल में दिखाते हैं तो साफ है कि 20 ओवर के खेल में 300 से ऊपर का स्कोर देखने को मिलने वाला है। क्योंकि हेड खतरनाक बल्लेबाजी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द होगी। अगर वह इस सीजन चल जाते हैं तो अपने हमवतन पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 567 रन बनाए।

अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma

अगर SRH की टीम में ट्रैविस हेड नाम का तूफान है तो अभिषेक शर्मा नाम नाम की आंधी भी है। क्योंकि यह खिलाड़ी भी कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है। अभिषेक ने पिछले सीजन SRH के लिए काफी अच्छा खेला था। उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है।

ऐसे में अगर वह इस सीजन अपनी जबरदस्त फॉर्म दिखाते हैं तो पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में SRH अपना दूसरा खिताब जीत लेगी। शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए, साथ ही 42 छक्के लगाकर एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

अगर SRH की बल्लेबाजी बेहतरीन है तो इस टीम की गेंदबाजी भी किसी से कम नहीं है, क्योंकि इस टीम के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक घातक गेंदबाज भी है, जो विकेट उखाड़ने के लिए मशहूर है। शमी ने गुजरात को 2022 में खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

ऐसे में अगर वह इस टीम के लिए भी ऐसा ही करते हैं तो आईपीएल का खिताब पैट कमिंस (Pat Cummins)के नाम आ जाएगा। शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए, साथ ही 42 छक्के भी लगाए और एक सीजन में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के बन गए।

ये भी पढ़िए: संजू सैमसन नहीं खेलेंगे IPL 2025?, राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका

Tagged:

pat cummins SRH Mohammed Shami IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.