संजू सैमसन नहीं खेलेंगे IPL 2025?, राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका
Published - 18 Mar 2025, 07:08 AM

Table of Contents
Sanju Samson: IPL 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बस 4 दिन बाद दुनिया की सबसे अमीर लीग का आरंभ होगा. लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. पहले इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ पैर के चोट के कारण संघर्ष कर रहे हैं. अब इस टीम के कप्तान यानी संजू सैमसन (Sanju Samson) भी चोट के कारण टीम को झटका देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. उनके इंजरी से जुड़ी आई अपडेट ने फैंस को हैरान करके रख दिया है...
Sanju Samson की विकेटकीपिंग पर संशय
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/23/UlywaqC7tQqdh1SLt29Q.jpg)
दरअसल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज के आखिरी मैच में बल्लेबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर की गेंद पर संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था, जिसका पिछले महीने उन्होंने ऑपरेशन भी करवाया था. ऑपरेशन के बाद वह रिहैब से गुजर रहे थे. वे कल यानी सोमवार 17 फरवरी को राजस्थान रॉयल्स से जुड़े. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वे विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. अगर सैमसन फिट नहीं होते हैं तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का विकल्प चुना जा सकता है
सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं
ESPN ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में संजू सैमसन (Sanju Samson) विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इसकी जानकारी दी है. इस रिपोर्ट की मानें तो अगर संजू विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में अगर वे बीच सीजन में फिर से चोटिल हो जाते हैं तो उनके लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो संजू आईपीएल 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं, जो राजस्थान के लिए झटका है
राजस्थान अपना पहला मैच 23 मार्च से खेलेगा
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स को अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च से करनी है. वे अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेंगे. इसके बाद RR 26 मार्च और 30 मार्च को गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दो घरेलू मैच खेलेगी.
ये भी पढ़िए: बिना किसी मेहनत के 2 ICC ट्रॉफी जीत गया ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा यारी-दोस्ती में देते हैं चांस
Tagged:
IPL 2025 rajasthan royals Sanju Samson