Gautam Gambhir
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ इस पद से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में गौतम गंभीर को उनकी जगह का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने कुछ शर्तें रखी थी, जिन्हें बोर्ड स्वीकृति दे चुका है। गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से टीम इंडिया पर अपना पूरा कंट्रोल मांगा है। उनकी शर्त है कि उनके नेतृत्व के दौरान किसी भी तरह की रोक टोक नहीं होनी चाहिए।

इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया के तीन धाकड़ खिलाड़ियों का पत्ता कट जाएगा। टीम में बदलाव करने के लिए नवनियुक्त हेड कोच इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर देंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी जिन्हें गौतम गंभीर के टीम की कमान संभालने के बाद संन्यास लेना पड़ सकता है।

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही ये 3 खिलाड़ी लेंगे संंन्यास

रवींद्र जडेजा

  • इस सूची का सबसे पहला नाम अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है। बीते कई सालों में वह सफेद गेंद के क्रिकेट में फ्लॉप होते नजर आए हैं।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया मैनेजमेंट को काफी निराश किया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका भौकाल आज भी कायम है।
  • लेकिन सीमित ओवर के क्रिकेट में वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवींद्र जडेजा टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse