एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए सूर्यकुमार यादव, तो फिर ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Published - 16 Aug 2025, 02:34 PM | Updated - 16 Aug 2025, 02:50 PM

Suryakumar Yadav Got Injured During Asia Cup 2025 Then This Player Will Become New Captain Of Team India 1

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशिया कप जीताने का सुनहरा मौका है। साल 2023 में रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया और फिर साल 2024 में टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज की थी। ऐसी ही उम्मीद स्काई से भी की जा रही है। इस साल एशिया कप और फिर अगले साल टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया विजय हासिल करें।

लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की इंजरी की खबर ने फैंस के दिलों की धकड़ने बढ़ा रखी है। सूर्या अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अनफिट होने की वजह से भाग नहीं ले पाते हैं, तो टीम की कप्तानी कौन करेगा? इस आर्टिकल में हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है। ये बल्लेबाज पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुका है।

सूर्या की गैर-मौजूदगी में ये बल्लेबाज बनेगा Asia Cup 2025 में कप्तान

एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय टीम तैयार है। 9 सितंबर से एशियन क्रिकेट के महामंच (Asia Cup 2025) का आयोजन यूएई में होने वाला है। जहां पर भारतीय टीम यूएई के साथ 10 सितंबर से इस टूर्नामेंट में अपना आगाज करेगी।

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के टी-20 कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया एशिया कप खेलने उतरेगी। लेकिन अगर वो इस टूर्नामेंट में चोटिल हो जाते हैं, तो कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की हो सकती है। उन्होंने पहले भी टी-20 में भारत की कप्तानी की है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की Asia Cup 2025 से छुट्टी, इस फ्लॉप खिलाड़ी को गंभीर देंगे मौका

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में कराया है ऑपरेशन

भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार ने हाल ही में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के समय ही ऑपरेशन कराया है। खिलाड़ी का हार्निया का ऑपरेशन सही तरह से संपन्न हुआ है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो मैदान पर वापसी कर चुके

हैं। एनसीए में तमाम कोच और एक्सपर्ट्स की देख-रेख में मिस्टर 360 कप्तानी के लिए तैयार हैं। लेकिन टी-20 फॉर्मेंट फिटनेस और ताबड़तोड़ गति से रन बनाने के लिए जाना जाता है। अगर ऐसे में सूर्या इंजर्ड हो जाते हैं, तो हार्दिक को एशिया कप (Asia Cup 2025) की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

हार्दिक पांड्या के पास है कप्तानी का अनुभव

भारतीय टीम द्वारा टी-20 विश्वकप में जीत हासिल करने के बाद जब रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ली थी। उसके बाद हार्दिक पांड्या को ही टीम का कप्तान बनाने की रिपोर्ट्स आई थी। लेकिन उनकी फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण सूर्या को टी-20 टीम की जिम्मेदारी दी गई।

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए 16 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने 10 में टीम को जीत दिलाई। जबकि टीम को 5 में हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच बेनतीजा निकला था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 45 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उनकी कप्तानी में 26 मैचों में टीम को जीत मिला है। वहीं, 19 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए 114 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1812 रन बनाए हैं। साथ ही 94 विकेट भी हासिल किए हैं। हार्दिक पांड्या बड़े मैचों और आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। अगर सूर्यकुमार यादव एशिया कप (Asia Cup 2025) में चोटिल हो जाते हैं, तो हार्दिक को कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक एक बार से टीम इंडिया के मैच विनर बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), हर्षित, आकाशदीप.... 19 से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

team india hardik pandya bcci surya kumar yadav Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 16 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। जहां पर उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है। 5 मैच में हार्दिक का हार का मुंह देखना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा है।

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।