Rohit Sharma: टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है, जहां भारत को मेजबान टीम के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ और एडिलेड में होने वाले दो मैचों में से किसी एक मैच से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने निजी कारणों से अपनी उपलब्धता के बारे में चयनकर्ताओं को जानकारी दे दी है। पूरी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन आइए आपको बताते हैं कि उनकी जगह उपकप्तान कौन होगा।
Rohit Sharma की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी निजी कारण से उपलब्ध नहीं होंगे। इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होने के कारण जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी संभालेंगे। क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
ऋषभ पंत संभाल सकते हैं उपकप्तान की भूमिका
अगर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं संभालते तो यह सभी के लिए काफी चौंकाने वाला होता। लेकिन अब यह तय हो गया है कि बुमराह डिप्टी होने के नाते अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई मैच मिस करते हैं तो वह कमान संभाल सकते हैं।
लेकिन बुमराह की जगह टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन ऋषभ पंत ही ऐसे उम्मीदवार खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के डिप्टी बन सकते हैं।
पंत पहली बार लीडरशिप रोल में नजर आएंगे
गौरतलब है कि ऋषभ पंत अब तक टेस्ट क्रिकेट में लीडरशिप रोल में नजर नहीं आए हैं। वह टी20 क्रिकेट में जरूर लीडरशिप रोल में नजर आए हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला मौका होगा, जब वह किसी नई भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अगर टेस्ट क्रिकेट में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा खेल दिखाया है। उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
ये भी पढ़ें: Pathum Nissanka ने एक ओवर में 6 चौके ठोक रचा इतिहास, भारत के लिए ये बल्लेबाज कर चुका है ऐसा कारनामा