Rohit Sharma: रोहित शर्मा प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए। घुटने पर गेंद लगने की वजह वो काफी असहज नजर आए। आइस पैक लगाते हुए उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। अब रोहित की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन अगर वे चौथे मैच से पहले फिट नहीं होते हैं, तो टीम इंडिया को झटका लगने वाला है। अगर नियमित भारतीय कप्तान नहीं खेलते हैं, तो एक बार फिर टीम इंडिया के प्लेइंग में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जसप्रीत बुमराह को गंभीर कप्तानी सौंप सकते हैं। वहीं केएल राहुल की भी इंजरी की खबर सामने आ रही है, ऐसे में कौन लेगा दोनों की जगह, जानेंगे इस खबर में...?
Rohit Sharma हुए बाहर तो जसप्रीत बुमराह संभालेंगे भारत की जिम्मेदारी
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा मैच बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर से मेलबर्न के एमसीजी ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट की वजह से नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह का कप्तान बनना तय है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल नंबर 6 पर खेलने के लिए टीम में उतर सकते हैं। आपको बता दें कि जुरेल ने पहले मैच में भी भारतीय टीम में जगह बनाई थी, जब हिटमैन नहीं थे, ऐसे में यह तय है कि वह नंबर 6 पर खेलते नजर आ सकते हैं।
जायसवाल को आराम देकर उतारा जा सकता है!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा केएल राहुल की इंजरी ने भी डरा दिया है। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो उन्हें आराम दिया जा सकता है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बता दें कि गिल पहले भी ओपनर बल्लेबाज के रूप में टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए खेल चुके हैं। लेकिन जायसवाल के डेब्यू के बाद उन्हें नंबर 3 पर शिफ्ट कर दिया गया, जिसके बाद वे लंबे समय से इसी नंबर पर खेल रहे हैं।
लेकिन एक बार फिर अगर गिल ओपनिंग करते हैं तो इसमें अचंभे वाली बात नहीं होगी, क्योंकि मध्यक्रम में खेल रहे केएल राहुल भी इस दौरे पर ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। अगर शुभमन गिल ओपनर के तौर पर मेलबर्न में खेलते हैं तो नंबर-3 पर फिर से देवदत्त पडिक्कल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कराई जा सकती है।
देवदत्त पडिक्कल नंबर 3 पर खेल सकते हैं!
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिता बनने के कारण पर्थ टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे। देवदत्त पडिक्कल नंबर 3 पर खेले थे। तब उन्होंने दोनों पारियों में 0 और 26 रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें एक बार भारतीय टीम में शामिल होने का मौका दिया जा सकता है। क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार है।