WTC Final खेलने के लिए जद्दोजहद में फंसी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने नहीं किया ये काम, तो टूट जाएगा सपना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final (1)

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस में सबसे मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम की हालत IND vs BAN दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद खराब होती दिख रही है। यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण दो दिन तक खेल नहीं हो सका।

ऐसे में उम्मीद है कि ये भिड़ंत ड्रॉ पर खत्म होगी, जिसका असर रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैन्डिंग में पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के लिए फाइनल (WTC Final) का टिकट हासिल करने के क्या समीकरण हैं?

कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को लगेगा तगड़ा झटका

दो दिन का इंतजार करने के बाद आखिरकार दर्शकों को IND vs BAN दूसरा टेस्ट देखने को मिला है। सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन का खेल हो रहा है। हालांकि, अब भिड़ंत में हार या जीत होने की संभावना बहुत कम है। मैच पूरा न हो पाने का कारण दूसरा टेस्ट ड्रा हो सकता है। इसकी वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेने के बाद श्रीलंका ने WTC फाइनल (WTC Final) का समीकरण पूरी तरह से बदल दिया है। जहां पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट माना जा रहा था, वहीं अब श्रीलंकाई टीम ने भी इसके लिए दावा पेश कर दिया है।

WTC Final का टिकट हासिल करने की दावेदार बनी ये टीमें

अगर कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो भारत का अंक प्रतिशत 68.18 हो जाएगा, जो कि इस समय 71.67 है। हालांकि, इसके बावजूद भी वह पहले स्थान पर ही काबिज रहेगी।

यदि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत जाती तो उनका अंक प्रतिशत 74.24 हो जाता। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खाते में 62.50 PCT दर्ज हैं, जबकि श्रीलंका ने अपना अंक प्रतिशत 55.56 कर लिया है।

WTC Final में जगह बनाने के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मैच

गौरतलब यह है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। यदि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बनानी है तो उसको इन आठ मैच में से पांच जीतने होंगे, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ या जीतकर खत्म करना होगा।

रोहित शर्मा एंड कंपनी ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उसका फाइनल की रेस से पत्ता कट सकता है। बता दें कि श्रीलंका भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने है, जिसको जीतकर धनंजय डी सिल्वा की कपयनी वाली टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: रिटेंशन का नियम आते ही रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, IPL 2024 में इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

यह भी पढ़ें: मुशफिकुर रहमान के विकेट का वीडियो: जसप्रीत बुमराह के फेंके पासे को पढ़ नहीं पाए मुशफिकुर3 खिलाड़ी जो IND vs BAN टी20 सीरीज में पानी पिलाते नजर आएंगेट्रेविस हेड ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी 

indian cricket team IND vs BAN ICC WTC Final WTC Final WTC final 2025