इंग्लैंड वनडे सीरीज में नहीं चला इस खिलाड़ी का बल्ला, तो लेगा संन्यास, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरु हो रही है. वहीं इस सीरीज में एक ऐसा खिलाड़ी खेलने वाला है जिसका बल्ला नहीं चलता है तो उसका टीम इंडिया (Team India) से हमेशा के लिए पत्ता कट जाएगा....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इंग्लैंड वनडे सीरीज में नहीं चला इस खिलाड़ी का बल्ला, तो लेगा संन्यास, फिर कभी नहीं पहनेगा Team India की जर्सी

इंग्लैंड वनडे सीरीज में नहीं चला इस खिलाड़ी का बल्ला, तो लेगा संन्यास, फिर कभी नहीं पहनेगा Team India की जर्सी Photograph: ( Google Image )

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. यह वनडे सीरीज ठीक चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी. जिसका महत्व भारतीय खिलाड़ी भली-भांति जानते हैं. लबे समय से टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों सफेद बॉल में कोई मैच नहीं है. 

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहने के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी फॉर्म को ढूंढ चाहेंगे. ऐसे में एक खिलाड़ी पर सबकी निगाहें रहने वाली है. अगर, वह दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पता हैं तो भविष्य में हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे बंद हो जाएंगे.   

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस प्लेयर की होगी अग्नी परीक्षा

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक प्लेयर की होगी अग्नी परीक्षा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक प्लेयर की होगी अग्नी परीक्षा Photograph: (Google Image)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है. जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकते हैं. इस वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा होगा. क्योंकि, आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेलना है. इस मैच के बाच स्थिति साफ हो जाएगी कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है और कौन नहीं. वहीं बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का ऐलान भी करना है. 

ऐसे में सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट से बेस्ट देना चाहेंगे ताकि उनका सिलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी में हो जाए, उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर सभी की निगाहें टिकी होगी. उन्होंने BGT में कैसा प्रदर्शन किया है वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने 5 पारियों में 21 औसत से सिर्फ 31 रन बनाए. ऐसे में हिटमैन की इंग्लैंड के खिलाफ अग्नी परीक्षा होगी कि वह होम सीरीज में बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर सके. 

फ्लॉप रहने पर रोहित शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किल

रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका टीम मे रहना है विपक्षी टीम के लिए ही काफी है. मगर, इन भारतीय कप्तान लंबे समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद BGT में कोई बड़ी पारी नहीं खेली. जिसकी वजह से उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखना ही उचित समझा, लेकिन, रोहित काफी समय ले चुके हैं. उन्हें हर हाल में फॉर्म लौटना ही होगा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका है कि इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाए. अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब उन्हें टी20 की तरह वनडे प्रारूप से भी संन्यास लेने पड़े.

खराब फॉर्म के चलते उठी संन्यास की मांग 

भारतीय कप्तान इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. इसके पीछे उनकी खराब बल्लेबाजी है. क्योंकि, वह एक बाद एक मैच में फ्लॉप साबित हो रहे हैं.  रोहित ने 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. ऐसे में फैंस के सब्र का बाँध टूटना तो तय है, वह रोहित की बैटिंग देखने आते हैं रोहित अपनी पारी शुरु करने से पहले खत्न कर जाते हैं. जिसकी वजह से उनके संन्यास की मांग ने भी सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है. 

यह भी पढ़े: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा! सोशल मीडिया पर ऑफिशियल तस्वीर शेयर कर करोड़ों फैंस को दिया झटका

team india Rohit Sharma Ind vs Eng