Rishabh Pant ऑस्ट्रेलिया से हुए बाहर, तो ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर को मिलने वाली है सीधे एंट्री

टीम इंडिया को अलगे महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौसे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी शामिल किया हैं. वहीं, उनके बाहर होने पर ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर को मिल सकता है चांस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant ऑस्ट्रेलिया से हुए बाहर, तो ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर को मिलने वाली है सीधे एंट्री

Rishabh Pant ऑस्ट्रेलिया से हुए बाहर, तो ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर को मिलने वाली है सीधे एंट्री

Rishabh Pant: टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरना है. जहां  भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी.

इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज का हिस्सा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत चोटिल हो गए थे. जिसके बाद ध्रुव जुरेल को मैदान पर देखा गया था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत चोटिल होते हैं तो ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ Rishabh Pant हो गए थे चोटिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ Rishabh Pant हो गए थे चोटिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेली थी. लेकिन,  पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए. गेद उनके सीधे घुटने पर जा लगी. फिजियो ने आकर पंत को चेक किया. लेकिन, वह काफी दर्द में नजर आए. उन्हें मैच के दौरान प्राथमिक उपचार भी दिया गया, लेकिन, उन्हें रिलीफ नहीं मिला. जिसकी वजह से पंत को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. 

पंत की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को मौका!

पंत गैर-उपस्थिति में ध्रुव नहीं बल्कि इस प्लेयर को मिल सकता मौका 

जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए थे तो उनके विकल्प केतौर पर ध्रुव जुरेल को मैदान पर विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था. लेकिन, पंत किसी कारण परमामेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आनन-फनन में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. ईशान भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में कीपिंग कर चुके हैं. 

ईशान किशन लंबे समय से कर रहे हैं वापसी का इंतजार 

ईशान किशन लंबे समय से कर रहे हैं वापसी का इंतजार 

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अफ्रीका दौरे से अपना नाम मानसिक थकान के चलते वापस ले लिया था. जिसके बाद उनका टीम ले पत्ता साफ हो गया. लेकिन, किशन भारतीय टीम में वापकी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उनका भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ हैं. इस सीरीज में किशन के बल्ले से रन निकलते हैं तो चयनकर्ता उन्हें भारतीय टीम में वापसी का चांस दें सकते हैं. 

यह भी पढ़े: नाकारा खिलाड़ियों पर दांव खेलने में Gautam Gambhir को आता है मजा, यकीन नहीं तो ये नाम देख हो जाएगा भरोसा

ind vs aus rishabh pant ISHAN KISHAN Dhruv Jurel