नाकारा खिलाड़ियों पर दांव खेलने में Gautam Gambhir को आता है मजा, यकीन नहीं तो ये नाम देख हो जाएगा भरोसा
Published - 30 Oct 2024, 10:21 AM

टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों से अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी. लेकिन, न्यूजीलैंड की टीम भारत को भारत में हाराने का करिश्मा कर दिखाया. न्यूजीलैंड को पहली भारत को 14वें दौरे में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत मिली है.
भारत की हार का ठीकरा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर फोड़ा जा रहा है. फैंस ने उनके प्रति अपना रोष व्यक्त किया. उन्होंने फॉर्म में नहीं चल रहे खिलाड़ियों को जगह दी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में....
Gautam Gambhir फ्लॉप खिलाड़ियों पर खेल रहे हैं बड़ा दांव
क्या केएल राहुल टीम इंडिया की नैय्या पार लगा पाएंगे?
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है. वहीं लंबे समय से टीम से बाहर किए जाने वाले केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया है. लोकेश राहुल आउट फॉर्म में चल रहे हैं. जिन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराश किया.बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके आकंड़ेभी कोई खास नहीं हैं. क्या इस प्रदर्शन के साथ केएल राहुल टीम इंडिया की नैय्या पार लगा पाएंगे?
अनुभवहीन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बॉलिंग युनिट का बने हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए प्रसिद्ध कृष्णा भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा बने हैं. उन्होंने 10 महीनों से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है. उनका सिलेक्शन सीधा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुआ हैं. भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कोई ज्यादा मैच भी नहीं खेले हैं. विदेशों में गेंदबाजी करने का कोई खास अनुभव भी नहीं हैं.
बदा दें कि कृष्णा ने 2 टेस्ट खेले हैं और इतने ही विरकेट अपने नाम किए हैं. उनकी जगह मुकेश कुमार या अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता था जो अच्छी लय में भी है और लाल बॉल प्रारूप में सटीक लाइन लेंथ से बॉलिंग करने का दमखम रखते हैं.
Tagged:
blind indian cricket team kl rahul Gautam Gambhir