एशिया कप 2025 से ऋषभ पंत बाहर, तो कोच गंभीर RCB को चैंपियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज को देंगे टीम इंडिया में मौका
Published - 03 Aug 2025, 01:13 PM | Updated - 03 Aug 2025, 01:31 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के साथ खेलेगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल है, मैनचेस्चर टेस्ट के दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया.
जिसकी वजह से पंत लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे. उनके एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल सकते हैं जो ऋषभ की तरह कीपिंग से साथ-साथ लंबे-लंबे सिक्सर लगाने में भी माहिर हैं.
ऋषभ पंत Asia Cup 2025 से हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा है. पंत इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए. स्कैन कराए जाने के बाद पता लगा कि उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. वहीं उन्हें इंंग्लैंड से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को डॉक्टर्स ने 6 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहने की सलाह दी है. अगर रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो यह समय बढ़ भी सकता है. उनके चोटिल होने के बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अगर, ऐसा होता है तो भारत को इस टूर्नामेंट में कमी खल सकती है.
RCB को चैंपियन बनाने वाले ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) तक ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा. यह सवाल मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर को काफी परेशान कर रहा होगा. हालांकि, कोच आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिप्लेस करने का दमखम रखते हैं. उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने अहम रोल निभाया. रजत पाटीदार की कप्तानी में 15 मुकाबले खेले, जिनकी 11 पारियों में 37 की औसत से 261 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली. वहीं कीपिंग में कमाल करते हुए 18 कैच लपके और 1 स्टंप्स करने में सफल रहे हैं।
जितेश शर्मा की लंबे समय के बाद हो सकती है वापसी
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) उभरते प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्हें शानदार बल्लेबाजी के दम पर साल 2023 में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. वहीं टी20 प्रारूप में अपना आखिरी मैच साल 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उसके बाद से टीम का हिस्सा नहीं है.
ऐसे में उन्हें एशिया कप 2025 में वापसी करने का मौका मिला सकता है. बता दें कि जितेश शर्मा ने टी20 प्रारूप में भारत के लिए 9 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 100 रन बनाए हैं, कीपिंग की बात करें तो 3 कैच और 1 बल्लेबाज को स्टंप किया.
यह भी पढ़े : दलीप ट्रॉफी की टीम में विराट की एंट्री, ईशान किशन की कप्तानी में खेलते हुए बरसाएंगे रन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर