New Update
Rinku Singh: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 27 जुलाई को पल्लेकेले में दोनों टीमों के बीच पहले टी20 मुकाबले में भिड़ंत होगी, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां भी शुरू कर ली है। लेकिन इस बीच टीम को तगड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से वह उनके सीरीज से बाहर होने की भी संभावना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर वह (Rinku Singh) श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं रह पाते हैं तो 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो सकती है।
Rinku Singh होंगे IND vs SL टी20 सीरीज से बाहर!
- भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज की तैयारियों में लग गई है। नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में 27 जुलाई को टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।
- लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के समर्थकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में मिली एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खूंखार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट (Rinku Singh) नहीं है।
- उनकी पीठ में दिक्कत हो गई है। मगर अभी तक बीसीसीआई ने रिंकू सिंह की इंजरी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सीरीज से बाहर होते हैं तो टीम में धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है।
Rinku Singh को रिप्लेस करेगा ये खूंखार खिलाड़ी
- रिंकू सिंह (Rinku Singh) की अनुपस्थिति में 220 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली अभिषेक शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया है।
- लेकिन आईपीएल 2024 और जिम्बाब्वे दौरे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके इस प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है।
- ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यदि रिंकू सिंह टीम से बाहर होते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है। उन्हें टी20 इंटरनेशनल के चार ही मुकाबलों में बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक शतक की मदद से 124 रन बनाए।
गेंदबाजी से भी मचा सकता है धमाल
- गौरतलब है कि प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा की मौजूदगी से कप्तान के पास एक अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प भी रहेगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ वह लेफ्ट आर्म ऑर्थडाक्स स्पिनर भी हैं।
- आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। हालांकि, उनका एवरेट स्ट्राइक रेट 204 का रहा था। 16 मुकाबलों की 16 पारियों में उन्होंने 484 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, आशीष नेहरा समेत ये दिग्गज हुआ फ्रेंचाईजी से अलग