अगर पैट कमिंस IPL 2025 के लिए नहीं लौटे भारत, तो इन 3 खिलाड़ियों में से एक बन सकता है कप्तान, रेस में ईशान किशन भी

Published - 13 May 2025, 02:56 PM | Updated - 13 May 2025, 03:11 PM

If Pat Cummins Does Not Return To India For IPL 2025 Then Kavya Maran Can Make Any One Of These 3 Players The Captain Ishan Kishan Also In The Race

Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने वाली है। टूर्नामेंट का नया शेड्यूल सामने आ चुका है। लेकिन इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बुरी खबर भी आई है। जैसा कि हम जानते हैं कि ऑरेंज ऑर्मी के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियन टीम के भी कप्तान है और कंगारू टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलना है। जिसके चलते ये दावा किया जा रहा है कि वो सनराइजर्स के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम की मालकिन काव्या मारन किस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है और कप्तानी की रेस में कौन-कौन शामिल है? जानिए..

ईशान किशन

If Pat Cummins Does Not Return To India For IPL 2025 Then Kavya Maran Can Make Any One Of These 3 Players The Captain Ishan Kishan Also In The Race 1

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को पैट कमिंस (Pat Cummins) की गैर-मौजूदगी में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। ईशान किशन ने रणजी सीजन में झारखंड के लिए कप्तानी की है। अगर पैट कमिंस टेस्ट चैंपियनशिप के चलते आईपीएल में वापस नहीं आते हैं, तो ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी का सबसे प्रमुख विकल्प हो सकते हैं।

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) साउथ अफ्रीका टीम के टी-20 कप्तान हैं। उनके पास नेशनल टीम की कप्तानी का अनुभव है। जिसके चलते टीम की मालिकन काव्या मारन उन्हें पैट कमिंस (Pat Cummins) के स्थान पर आईपीएल 2025 के बाकी मैचों का भार हेनरिक क्लासेन को दिया जा सकता है। क्लासेन बल्लेबाजी के साथ ही टीम को भी मैदान पर बखूबी संचालित कर सकते हैं।

जयदेव उनादकट

सनराइजर्स हैदराबाद के पास जयदेव उनादकट (Jaydev unadkat) के रुप में टीम की कप्तानी संभालने का एक अच्छा विकल्प मौजूद है। दिग्गज ने अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र को दो बार रणजी ट्रॉफी जीताई है। वो इस सीजन के टीम के लिए 5 मैच खेलकर 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2025 के लिए वापस न आने का फैसला करते हैं, तो ऐसे में जयदेव उनादकट कप्तानी का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल का फाइनल मैच कहां हो सकता है? जानिए..

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर