Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पचास ओवर के आईसीसी इवेंट की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
साथ ही टूर्नामेंट को एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने की कोशिश है। लेकिन मेजबानी को लेकर उत्साहित पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट को अपने देश में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। अब इस संबंध में एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके अनुसार पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से हट सकता है।
Champions Trophy 2025 को लेकर छिड़ा नया विवाद
भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। अगर टूर्नामेंट किसी दूसरी जगह खेला जाता है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। सूत्र के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट से हटने का आदेश दिया है, इसलिए संभावना है कि आईसीसी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी किसी दूसरे देश में करे।
टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जाएगा
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर दिया है। इसलिए आईसीसी को पूरा टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान से बाहर (दूसरे देश में) आयोजित करना होगा, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि मेजबानी का इच्छुक पाकिस्तान इस आईसीसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी से वंचित रह जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो आईसीसी टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पाकिस्तान की जगह श्रीलंका खेलेगा टूर्नामेंट
अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से हटता है, तो पाकिस्तान की जगह श्रीलंका टूर्नामेंट में खेल सकता है। मालूम हो कि चैंपियन ट्रॉफी 8 टीमों के बीच खेली जाएगी। ये 8 टीमें वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट टेबल में टॉप पर थीं। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण श्रीलंका टॉप 8 में जगह नहीं बना पाया था।
लेकिन अगर मेजबानी को लेकर चल रहे ड्रामे के कारण पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट में श्रीलंका अपने आप शामिल हो जाएगा। ज्ञात हो कि ड्राफ्ट के अनुसार यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह ने चुन लिए कप्तान-उपकप्तान, इन 2 दिग्गजों को सौंप दी जिम्मेदारी