मोहम्मद शमी की वापसी के बाद इस खिलाड़ी का कटेगा टीम से पत्ता, बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन का भुगतेंगे खामियाजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी कब होगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब जानने के लिए भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो जाने के कारण वह लगभग सात महीनों से टीम से बाहर हैं।

उन्हें एक्शन में देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी बेताब हैं। इस कड़ी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने हैं। लेकिन इस खबर ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की परेशानियों को बढ़ा दिया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Mohammed Shami जल्द करेंगे टीम में वापसी 

  • दरअसल, बीते दिन यानी शनिवार को खबर आई है कि टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
  • न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में गेंदबाजी करना शुरू कर दी है। हालांकि, इस समय वह ब्रेक पर हैं। लेकिन वह जल्द ही रिहैब में लौट जाएंगे।
  • इस बीच मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन ने भी उनके हेल्थ पर अपडेट दिया है। उनका कहना है कि भारतीय गेंदबाज ने बिना किसी परेशानी के बॉलिंग की है। मगर उन्हें अभी पूरी तरह से रिकवर होने में थोड़ा समय और लग सकता है।

Mohammed Shami की वजह से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता 

  • खबर है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी से टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज का पत्ता कट सकता है। कहा जा रहा है कि बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
  • यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि खूंखार गेंदबाज मोहम्मद सिराज है। अपने पिछले कुछ मैच में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच से ही प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया।
  • वहीं, अब मोहम्मद शमी की वापसी उनकी परेशानियों को बढ़ा सकती है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है, जिसमें से कुछ भारत और कुछ विदेश में खेली जाएगी।

इस सीरीज का बन सकते हैं Mohammed Shami हिस्सा

  • सितंबर से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के मुकाबले भी खेलेगी। जहां बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया विदेशी दौरा करेगी।
  • अटकलें हैं कि मोहम्मद शमी 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma Mohammed Shami indian cricket team Mohammed Siraj