इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे करुण नायर, तो वेस्टइंडीज सीरीज में CSK के स्टार बल्लेबाज का डेब्यू कराएंगे कोच गंभीर

Published - 11 Jul 2025, 05:32 PM | Updated - 11 Jul 2025, 05:40 PM

Karun Nair 6

Karun Nair: भारत की घरेलू प्रतियोगिताओं में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है। करुण ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 2017 में खेला था, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें 8 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2025-25 और विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों पर शतक ठोककर उन्होंने चयनकर्ताओं को वापसी के लिए मजूबर कर दिया था।

पर करुण नायर (Karun Nair) ने अभी तक इंग्लिश कंडीशन में खेले दो मैचों की चार पारियों में अधिक कमाल नहीं दिखाया है। अगर नायर पूरे इंग्लैंड टूर पर फ्लॉप रहते हैं तो वेस्टइंडीज सीरीज से उनका पत्ता कट सकता है और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज को मुख्य कोच गौतम गंभीर डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

Karun Nair का बल्ला रहा खामोश

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले टेस्ट में बल्ले से सिर्फ 20 रन बनाए थे, जबकि पहली पारी में वह खाता तक नहीं खोल सके थे। पहले टेस्ट में करुण दोनों पारियों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में करुण (Karun Nair) को प्रमोशन दिया गया और उन्हें इस बार तीसरे स्थान पर बैटिंग करने का मौका दिया।

दूसरे टेस्ट में करुण की पहली पारी में करुण ने 31 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 26 रन निकले। खास बात यह है कि करुण नायर (Karun Nair) को दोनों पारियों में बेहतर शुरुआत मिली थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अब अगर वह लॉर्ड्स टेस्ट में भी फेल होते हैं तो ऐसे में न सिर्फ उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा, बल्कि टीम इंडिया से भी उनका पत्ता कट सकता है।

चेन्नई के खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को सितंबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जो कि भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। इस दौरे से करुण नायर (Karun Nair) को बाहर कर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके स्टार बल्लेबाज नारायण जगदीसन को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

29 वर्षींय जगदीसन ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैच की 13 पारियों में 56.16 की दमदार औसत से 674 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।

मिल सकता है डेब्यू का मौका

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीसन साल 2016 से प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल रहे हैं और हर साल उनके प्रदर्शन में लगातार निखार देखने को मिल रहा है। वहीं, जगदीसन के हालिया प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

बता दें कि जगदीसन ने अभी तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 52 मैच खेले हैं, जिसकी 79 पारियों में उन्होंने 47.50 की औसत के साथ 3373 रन बनाए हैं। जबकि, इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जगदीसन भारतीय जर्सी में खेलते दिखते हैं या नहीं।

फॉर्मेटमैचइनिंग्सनॉट आउटरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलींस्ट्राइक रेट100s50sचौकेछक्केकैचस्टंपिंग
फर्स्ट क्लास52798337332147.5540562.410143244813314
लिस्ट ए64645272827746.23288194.689926360498
टी2066611414758831.381177125.3101013351267

इंग्लैंड में सिर्फ बेंच गर्म करने आया है ये खिलाड़ी, कोच गंभीर किसी भी हालत में नहीं देंगे प्लेइंग 11 में मौका

Tagged:

Ind vs Eng csk IND vs WI karun nair India vs West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर