अगर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच हुआ रद्द तो इस दिन खेला जाएगा मुकाबला, ICC ने किया रिजर्व-डे का ऐलान

World Cup 2023: विश्व कप 2023 अपने आखिरी चरण में पहुँच चुका है. इस एडिशन में अब सिर्फ 2 मैच खेले जाने बाकी है. एक सेमीफाइनल और फिर फाइनल. 15 नवंबर को खेले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में दूसरी टीम कौन होगी इसका फैसला 16 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद पता चल जाएगा. आईए दूसरी टीम और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल मैच पर अगर बारिश आती है तो क्या होगा इस पर नजर डालते हैं.

16 नवंबर को मिलेगा दूसरा फाइनलिस्ट

AUS vs SA
AUS vs SA

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. जीतने वाली टीम 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के साथ फाइनल खेलने का टिकट हासिल करेगी. बता दें कि दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन रहा है.

अगर बारिश हुई तो क्या होगा?

World Cup 2023
World Cup 2023

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के विजेता के बीच फाइनल खेला जाना है. अगर मैच के दौरान बारिश आती है और मैच को रद्द करने की स्थिति आती है तो फैंस को घबराने की जरुरत नहीं है. आईसीसी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान करते हुए ही ये घोषणा की थी कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था रहेगी. ऐसे में अगर 19 नवंबर को बारिश होती है तो फिर 20 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.

इस स्थिति में भारत होगा World Cup 2023 का विजेता

Team India
Team India

अगर 20 नंवबर यानि रिजर्व डे पर भी बारिश बाधा डालती है और मैच को बीच में ही रोकना पड़ता है तो फिर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का विजेता भारत को घोषित कर दिया जाएगा. इसकी वजह ये है कि लीग स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को हराया था. साथ ही टीम इंडिया लीग स्टेज में टेबल टॉपर थी. इसलिए रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो चैंपियन भारतीय टीम होगी.

ये भी पढ़ें- “5 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी”, सेमीफाइनल में शतक जड़कर छाए श्रेयस अय्यर, फैंस ने गजब अंदाज में लुटाया लुटाया प्यार

यह भी पढ़ें- भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में हुई जमकर चीटिंग, अब BCCI ने खुद दी सफाई