Hardik Pandya: आईपीएल 2024 को लेकर फैंस बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. इस बार दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई इस लीग में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. पांच बार का खिताब अपने नाम करने वाला मुंबई इंडियंस ने भी अपना कप्तान के अलावा टीम के खिलाड़ियों में बड़ा बदलाव किया है. मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा कर हार्दिकं पंड्या को नया कप्तान बनाया है. हालांकि पंड्या की फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. वे अगर अगामी सीज़न से पहले फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर रोहित नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है.
Hardik Pandya की जगह ले सकता है ये बल्लेबाज़
दरअसल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाज़ी के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद से वे अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. पहले वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं रहे और बाद में साउथ अफ्रीका दौरे तक भी वे फिट नहीं हो पाए. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई अभी तक चुप्पी साधे हुए है. अगर वे अगामी सीज़न से पहले ठीक नहीं होते हैं तो मुंबई इंडियंस की कमान ये खिलाड़ी संभाल सकता है.
ये खिलाड़ी संभाल सकता है कमान
आईपीएल 2024 से पहले पंड्या फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को को कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि हो सकता है कि अब हार्दिक की जगह रोहित शर्मा टीम की कमान ने संभाले. इस लिहाज़ से मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव से अच्छा विक्लप नहीं मिल सकता है. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित भी किया और बतौर कप्तान रनों का अंबार भा लगाया. इसके अलावा वे एमआई के लिए कई सालों से खेल रहे हैं. ऐसे में पंड्या की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
बतौर कप्तान रहे हैं शानदार आंकड़ें
सूर्यकुमार यादव ने विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की ओर से कप्तानी संभाली थी. इस श्रंखला में उन्होंने भारत को 4-1 से जीत दिलाई. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भी कप्तान बनाया गया और उनकी अगुवाई में ये सीरीज1-1 से बराबर हो गई. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. बतौर कप्तान उन्होंने मौजूदा वक्त में अपना लोहा मनवाया है.
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की टीम RCB को बनाएगी चैंपियन, IPL 2024 में होने जा रहा है गजब खेला, जानिए पूरा समीकरण
यह भी पढ़ें: ‘वो अंतिम बार …’, IPL 2024 में आखिरी बार खेलेंगे धोनी, CSK CEO के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी