गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, सीधे टीम इंडिया में मिलेगा डेब्यू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
If Gautam Gambhir becomes the head coach then these 3 players can get debut in Team India

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है. BCCI ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम को नया कोच मिल सकता है. इस रेस में गंभीर का नाम टॉप पर चल रहा है. अगर उन्हें टीम इंडिया मुख्य कोच की जिम्मेदारी मिल जाती है तो इन 3 युवा प्लेयर्स को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आखिर कौन हैं वो 3 खिलाड़ी आइए जानते हैं...

1. रियान पराग

घरेलू क्रिकेट में असम की ओर से खेलने वाले 22 साल के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. इस दौरान उनके बल्ले से रनों का अंबार देखने को मिला. रियान पराग ने 17वें सीजन में अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं.

जिसमें 59.00 शानदार औसत से 531 रन बनाए लिए हैं. एक मैच अभी ओर बाकी है, जिसमें उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि बड़ी पारी खेल 600 रनों का आंकड़ा पार किया जाए. रियान को लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, उनका यह सपना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद पूरा हो सकता है. वह टैलेंटेड प्लेयर्स को मौका देने में नहीं चूकते.

2. मयंक यादव

IPL 2024 में जिस प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) हैं. मयंक जब चर्चा का केंद्र बने, तब उन्होंने आईपीएल में पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उन्होंने अपनी आग उगलती रफ्तार से तहलका मचा दिया. इसी के साथ वह IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले चौथे और उमरान मलिक के बाद दूसरे भारतीय बने.

उन्हें आईपीएल की सबसे अच्छी खोज माना जा रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फिलहाल 1 मैच खेला है. जिसमें 2 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्हें टीम इंडिया में मौका दिए जाने की मांग की जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी उन्हें चांस देने की बात कह चुके हैं. क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बनने के बाद डेब्यू का मौका दें सकते हैं. यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

3. अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम 22 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का है. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. लेकिन, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस नहीं हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का दिल जीत लिया है.

लखनऊ के खिलाफ उन्होंने अभिषेक ने नाबाद 28 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 68 रन को सिर्फ चौके छक्को से आए थे. जिसके बाद हरभजन सिंह ने उन्हें टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर्स में शामिल करने की मां की थी, उम्मीद है कि अभिषेक शर्मा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बनने पर मौका मिल जाए.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के इस बयान पर विराट कोहली ने दिया जवाब, जय शाह को लेकर भी कह डाली ऐसी बात

Gautam Gambhir indian cricket team abhishek sharma Mayank Yadav