रोहित शर्मा के इस बयान पर विराट कोहली ने दिया जवाब, जय शाह को लेकर भी कह डाली ऐसी बात

Published - 18 May 2024, 06:32 AM

Virat Kohli supported Rohit Sharma on Impact rule said such thing to Jay Shah

विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी लीग का अपना आखिरी मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में विजयी रहने वाली टीम को प्लेऑफ में पहुंचने की चाबी मिल जाएगी. इस बीच किंग कोहली की रोहित शर्मा के बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने इम्पैक्ट रूल पर हिटमैन की प्रतिक्रिया पर जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने जय शाह को लेकर भी इस पर अपनी बात रखी है?

Virat Kohli ने किया रोहित शर्मा का समर्थन

IPL 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल लागू किया गया. जिसके आने के बाद खासकर गेंदबाजों का करियर खतरे में पड़ गया. उन्हें अपने आप को साबित कर पाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं इस मामले पर विराट कोहली (Virat Kohli) की राय जानी गई तो उन्होंने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा,

"मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर रोहित शर्मा से सहमत हूं. गेंदबाजों को लगता है कि अब हर गेंद पर 4 या 6 है, मुझे पता है कि जय शाह ने कहा है कि वे सीजन के बाद इसकी समीक्षा करेंगे, तो देखते हैं."

रोहित शर्मा ने कही थी खत्म करने की बात

  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूल के फेवर में नहीं खड़े हैं. उन्होंने इस रूच की आलोचना की और आईपीएल से इस नियम को खत्म करने की मांग उठाई. कारण वही है शिमव दुबे, अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर जैसे ऑल राउंडर्स को बॉलिंग नहीं मिल रही है. इस नियम से बल्लेबाजी को मदद मिल रही है. जबकि यह नियम गेंदबाजी के लिए बिल्कुल विपरीत है.

BCCI सचिव जय शाह ने दिए बड़े संकेत

  • इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद BCCI के सचिव विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. हालांकि, इस नियम को लाया तो इस वजह से गया था कि IPL के मैचों को रोचक बनाय जा सके हैं. लेकिन, बल्लेबाजों को मिल रही मदद और गेंदबाजों की हो रही कुटाई के बाद.
  • इस नियम को वापस लिए जाने की मांग उठ रही है. वहीं इस मामले पर जय शाह ने संज्ञान लेते हुए कहा था कि अभी इम्पैक्ट प्लेयर रूल ट्रॉयल के बेसिस पर चल रहा है. अगले साल इस नियम सलहाकारों की सहमति नहीं बन पाती है तो बदल देंगे.

यह भी पढ़े: VIDEO: IPL 2024 सीजन से विदाई मैच खेलते ही MI खेमे से बाहर दिखे सूर्यकुमार यादव, संजीव गोयंका से की लंबी बातचीत

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma IPL 2024 Impact Player Rule
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर