इरफान पठान को हुई गौतम गंभीर से जलन!, बोले- "अगर वो टीम इंडिया के हेड कोच बने तो उन्हें..."

author-image
Pankaj Kumar
New Update
If Gautam Gambhir becomes the head coach of Team India Irfan Pathan reveals the consequences he will have to face

Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय नए कोच की तलाश में है. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप के साथ ही समाप्त हो जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने नए कोच की नियुक्ति के लिए सार्वजनिक रुप से आवेदन प्रकिया निकाली थी. इस दौरान कई देशी और विदेशी कोच के नाम सुर्खियों में आए जिन्हें संभावित कोच के रुप में प्रचारित किया गया. सबसे अंत में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर बात आकर रुक गई है और माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें हेड कोच बना सकती है. गंभीर के हेड कोच बनने से पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ऐसा मुद्दा उठाया है जो उनके लिए काफी अहम हो सकता है.

Irfan Pathan का बड़ा बयान

  • इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इसपीएन से बात करते हुए कहा कि, मुझे पता नहीं कि ये अच्छा है या बुरा लेकिन भारत में क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि सेलेब्रटी होते हैं.
  • यहां की जनता उन्हें एक सेलेब्रेटी की तरह ट्रिट करती है. ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होता. वहां प्लेयर सिर्फ प्लेयर की तरह ट्रिट किए जाते हैं.
  • पठान ने कहा कि मुझे याद है कि जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच बनकर आए थे तो उनका विजन भारतीय क्रिकेट को उपर ले जाना था लेकिन उनका तरीका शायद डिफरेंट था या फिर ऐसा था जो भारतीय कल्चर के खिलाफ था.

सबको एक तरह से ट्रीट करते थे

  • इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि, ग्रैग चैपल (Greg Chappell) टीम के सीनियर या जुनियर सभी को एक ही तरह से देखते थे और सभी के साथ उनका व्यवहार समान था. ये भारत में स्वीकार्य नहीं.
  • यहां बड़े खिलाड़ियों को अलग तरह से और आदर के साथ ट्रिट किया जाता है. ग्रेग ऐसा नहीं कर सके. इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम के साथ काम करने में मुश्किल हुई.
  • पठान ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भारतीय क्रिकेट को सेलेब्रेटी कल्चर से कितना फायदा होता है लेकिन इसका अस्तित्व यहां है. इरफान ने ये सारी बात ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन के सामने कहीं.

ये भी पढे़ें- रोहित शर्मा के साथ यशस्वी या संजू नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, प्रैक्टिस मैच से हो गया साफ

कहीं गंभीर को ईशारा तो नहीं

  • इरफान पठान (Irfan Pathan) ग्रेग चैपल के कार्यकाल के दौरान खेल चुके हैं. वे चैपल के प्रिय खिलाड़ियों में रहे और एक गेंदबाज से बल्लेबाज बनाने के चैपल के धुन ने कहीं न कहीं पठान के करियर को नुकसान पहुँचाया था.
  • इरफान चैपल और उनके काम करने की मानसिकता और तरीके को जानते हैं और उसके परिणाम से भी वाकिफ हैं. शायद उनका ये बयान गौतम गंभीर के लिए भी अहम हो सकता है.
  • गंभीर एक सख्त व्यक्ति के रुप में जाने जाते हैं. उन्हें भारतीय टीम का अगला कोच भी बताया जा रहा है.
  • ऐसे में इरफान पठान के बयान पर गौर करें तो गंभीर अगर कोच बनते हैं तो उन्हें अपनी योजना खिलाड़ियों के स्टेटस के मुताबिक बनानी होगी और उस पर उसी तरीके से काम करना होगा.
  • अन्यथा चैपल या फिर अनिल कुबंले की तरह उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- रातों रात ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टीम को दिया धोखा! टी20 वर्ल्ड कप 2024 से चंद घंटे पहले इस टीम में हुआ शामिल

Gautam Gambhir indian cricket team Irfan Pathan Greg Chappell