CSK को अगर हासिल करनी है जीत, तो हर हाल में इन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI से करना होगा बाहर, नहीं तो हार तय

Published - 30 Mar 2025, 10:50 AM

CsK ,  rr  ,  CsK vs  rr,  IPL 2025

CSK : IPL 2025 का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच रविवार 30 मार्च को गुवाहाटी में होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बुरी तरह हारी थी। ऐसे में टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर वापस पटरी पर लौटना चाहेगी। अगर टीम को यह मैच जीतना है तो सबसे पहले उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव करने होंगे। उन्हें दो खिलाड़ियों को बाहर करना होगा। अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेइंग 11 से दो खिलाड़ियों की देनी पड़ेगी कुर्बानी

Virat Kohli and Rahul Tripathi

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में भी चेन्नई को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। क्योंकि टीम की बल्लेबाजी काफी खराब और बकवास थी। ऐसे में चेन्नई को बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाने होंगे और दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा। इनमें राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा का नाम शामिल है। आपको बता दें कि दोनों ही बल्लेबाज बेहद फ्लॉप खेल दिखा रहे हैं।

राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा

सबसे पहले बात करते हैं राहुल त्रिपाठी की। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के लिए मुंबई के खिलाफ दो रन बनाए, इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 5 रन बनाए। अगर राहुल त्रिपाठी के पिछले 10 आईपीएल मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बेहद निराशाजनक है। उन्होंने पिछली 10 पारियों में सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा छुआ है। बाकी मैचों में वह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 189 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 18.9 रहा है।

दीपक हुड्डा का पिछले 10 मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक

दूसरी ओर दीपक हुड्डा की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 और आरसीबी के खिलाफ चार रन बनाए। उन्होंने अब तक 10 मैचों में सिर्फ एक बार अर्धशतक भी लगाया है। उन्होंने 10 मैचों में 108 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 10.8 रहा है। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं, अगर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतना है तो सबसे पहले दोनों खिलाड़ियों को बाहर करना होगा।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग 11

सचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, एमएस धोनी, महीश पतिराना, खलील अहमद, आर अश्विन, नूर अहमद


ये भी पढ़िए : IPL 2025 में एक और लफड़ा, विराट कोहली से पंगे लेना खलील अहमद को पड़ा भारी, मैच के बाद किंग कोहली ने दी धमकी!

Tagged:

csk CSK vs RR IPL 2025 rr
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर