बारिश की वजह से सुपर-4 के सभी मुकाबले हुए रद्द, तो ये 2 टीमे खेलेंगी एशिया कप 2023 का फाइनल मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से हो चुका है. अब इस टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय करने के लिए कुल 4 टीमें आपस में भिड़ रही है. नेपाल और अफगानिस्तान का सफर पहले ही खत्म हो चुका है. वहीं 11 सितंबर को खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरीके से हरा दिया था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी हार का स्वाद चखाया. हालांकि अब अगर सुपर 4 के मुकाबले में बारिश दखल देती है तो यो दो टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल खेलते हुए नजर आएंगी.

सुपर 4 में कांटे की होगी जंग

Team India - 2023-09-12T102700.535

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था. इस वजह से मैच को रिसर्व-डे यानि 11 सितंबर को कराया गया था. लेकिन सुपर 4 के सभी मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो जाते हैं तो भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का फाइनल मैच खेला जाएगा.

क्योंकि श्रीलंका और भारत ने अभी तक सुपर 4 में एक भी मुकाबला नहीं गवांया है. ऐसे में आने वाले सुपर 4 मुकाबले में बारिश बाधा बनती है तो पाकिस्तान को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि आगामी सुपर 4 मुकाबले के लिए कोई भी रिसर्व-डे नहीं रखा गया है.

ऐसा है अब तक Asia Cup 2023 का प्वाइंट्स टेबल

Asia Cup 2023 Points Table

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारत ने सुपर 4 में अब-तक एक मुकाबला खेला है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर के साथ मात दी है. इस वजह से टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंक के साथ नंबर 1 पर विराजमान है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसके पास भी 2 अंक है. तीसरे नंबर पाकिस्तान है. उसने 2 में से एक मैच को गवांया है. चौथे नंबर बांग्लादेश की टीम है, जिसका सुपर 4 में अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है.

एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत

Team India - 2023-09-12T125610.997

एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो टीम इंड़िया ने सबसे ज्यादा बार ख़िताब अपने नाम किया है. भारत ने कुल 7 बार ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है. भारत ने साल 1984,1988,1990,1995, 2010,2016, और 2018 पर एशिया कप पर धाक जमाई है. इसके अलावा श्रीलंका ने भी कुल 6 बार एशिया कप जीता है. वहीं पाकिस्तान ने कुल 2 बार ट्रॉफ़ी उठाई है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india asia cup 2023 IND vs PAK Sri Lanka Cricket team IND vs SL