WTC के फाइनल में इस खिलाड़ी को मौका मिलना बहुत ही मुश्किल, अब तक साबित हुआ है बेस्ट बल्लेबाज

Published - 08 May 2021, 04:00 AM

ICC WTC-BCCI

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) अपने अगले मिशन की तैयारी में लग चुका है. दरअसल जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) का फाइनल खेला जाना है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया भी लगी हुई है. इस खास रिपोर्ट में हम उस भारतीय प्लेयर की बात करने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में टेस्ट मैच में शानदार औसत से बल्लेबाजी की थी. इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना बहुत मुश्किल है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इस खिलाड़ी को जगह मिलना मुश्किल

ICC WTC

दरअसल 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) का फाइनल मुकाबला खेलना है. इसके लिए लगातार क्रिकेट बोर्ड तैयारी में जुटा है. क्योंकि यह मुकाबला इंग्लैंड साउथम्पटन में खेला जाना है. ऐसे में वहां सभी खिलाड़ियों को पहले ही पहुंचना होगा ताकि वो खुद को वहां की परिस्थितियों के हिसाब से ढाल सकें.

हालांकि स्क्वाड की घोषणा होने से पहले ही लोग कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर कई तरह की संभवानाएं जता रहे थे. इस सूची में हम बात करने जा रहे हैं भारतीय ऑलराउंडर प्लेयर वाशिंगटन सुंदर की, जिनके टीम में चुने जाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही थी. हालाँकि उन्हें टीम में जरुर चुना गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है.

66.25 की औसत से टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर चुके हैं सुंदर

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के फाइनल के प्लेइंग 11 में न चुनने के पीछे मैनेजमेंट के पास एक बड़ी वजह इंग्लैंड की पिच भी हो सकती थी. क्योंकि यहां की पिच स्पिनर्स के मुताबिक तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती रही है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, इन चीजों को ध्यान में रखते हुए ही मैनेजमेंट फाइनल मैच के लिए टीम में सदस्यों का चुनाव करते. क्योंकि भारतीय टीम के पास पहले से ही कई अनुभवी स्पिनर खिलाड़ियों का विकल्प उपलब्ध है.

वाशिंगटन सुंदर (Washington sundar) की बात करें तो इसी साल 15 जनवरी को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में सुंदर ने 4 विकेट चटकाने के साथ ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो पारियों में एक अर्धशतकीय पारी के साथ 84 रन बनाए थे. अब तक उन्होंने कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 4 मुकाबलों की 6 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए सुंदर ने 66.25 की जबरदस्त औसत से 265 रन बनाए हैं. उनका उच्च स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 96 रन का रहा है.

स्पिनर के तौर पर मैनेजमेंट के पास कई विकल्प हैं उपलब्ध

इसके अलावा 4 मैच की 7 पारियों में गेंदबाजी करते हुए सुंदर ने 3.41 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं. हालांकि गेंदबाजी में उनका औसत (49.83) कुछ खास अच्छा नहीं रहा. लेकिन, शानदार औसत से बल्लेबाजी करने के बाद भी सुंदर की जगह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के फाइनल के प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है. क्योंकि स्पिनर के रूप में टीम के पास अश्विन, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद है. लेकिन, अब तक उन्हें फाइनल में जगह दी गयी. हालाँकि प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिल पाना असंभव नजर आ रहा है.

Tagged:

रविंद्र जडेजा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 रविचंद्रन अश्विन वाशिंगटन सुंदर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.