इंग्लैंड को सीरीज के फाइनल टेस्ट मैच में करारी शिकस्त देकर पहुंची भारतीय टीम, अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल में न्यूजीलैंड टीम से भिड़ेगी. 18 से 22 जून के बीच दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में काफी समय मैच के वेन्यू को लेकर कई तरह की अटकलें जारी थीं, जिसे लेकर अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया है.
सौरव गांगुली ने बताया कहां खेला जाएगा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का मैच
दरअसल जून के महीने में होने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर अब तक अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि, ये मुकाबला साउथैप्टन में ही खेला जाएगा, जो इंग्लैंड का शहर है, जो स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा, उसका नाम एजेस बाउल स्टेडियम (Ageas Bowl, Southampton) है.
हालांकि अभी तक यह संभावनाएं जताई जा रही थी कि यह मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें बड़ा बदलाव किया गया है. इस बारे में स्पष्ट जानकारी देते हुए अब सौरव गांगुली ने क्लियर कर दिया है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथैम्प्टन में ही होगा. दरअसल इस बारे में बात बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले कि साउथैम्प्टन में कराने का निर्णय काफी वक्त पहले ही लिया गया था'.
जानें होने वाली आईसीसी टेस्ट मैच के एजेस बाउल स्टेडियम की खासियत
बात करें साउथैप्टन शहर के स्टेडियम की तो, जहां पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है, तो एजेस बाउल स्टेडियम को लोग 'द रोज बाउल' स्टेडियम के नाम से जानते हैं. यह ग्राउंड साल 2001 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था. इस स्टेडियम की क्षमता 6500 दर्शकों की है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली बनेंगे दुनिया के सबसे भाग्यवान क्रिकेटर, ऐसा करने का मिलेगा सौभाग्य
अब तक इंग्लैंड के लिए यह मैदान सबसे ज्यादा बेहतरीन साबित हुआ है. साल 2019 विश्व कप से पहले यहां पर कुल 27 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 10 मैच इंग्लैंड के पक्ष में रहे हैं. जबकि 7 मुकाबले यहां का दौरा करने वाली टीमों ने अपने नाम किए है. बाकी के 5 मुकाबले दूसरी टीमों के नाम रहे थे.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर होगी
दरअसल भारत ने इंग्लैंड को 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 3-1 से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, भारतीय फैंस की निगाहें अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ होने वाले मुकाबले पर टिकी होंगी. हालांकि जिस तरह से टीम इंडिया लगातार मजबूत स्थिति में दिख रही है, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी.
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला चेन्नई के साथ खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, जानिए पूरा शेड्यूल