ENG vs IND: हार के बाद भारत को WTC POINTS TABLE में लगा बड़ा झटका, अब फाइनल खेलने के लिए जीतने होंगे सभी टेस्ट मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 5 mistakes were the defeat of Team India in 5th Test IND vs ENG

WTC Point Table: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया आखिरी रिशेड्यूल टेस्ट मैच खत्म हो गया है. इस मुकाबले को मेजबान ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. 5वें टेस्ट मुकाबले में हर तरीके से टीम इंडिया का पलड़ा भारी था. लेकिन, दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से की गई एक-एक गलती उस पर भारी पड़ी और इस मुकाबले को आसानी से भारत ने गंवा दिया. वहीं मेजबान जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया है. इस मैच के बाद एक नजर डालते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पर.

दूसरी पारी में भारत ने गंवाया मैच, WTC में ऐसा है टीम का हाल

 WTC Point Table Updates after IND vs ENG 5th test

दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो हुआ जो टीम इंडिया के खिलाफ इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला था. दूसरी पारी में टीम इंडिया के खिलाफ 378 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने इस स्कोर को हासिल तो किया ही इसके साथ भारतीय टीम की कई कमियों को भी जगजाहिर कर दिया है. साथ ही अब टीम के डेब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल (WTC Point Table) पर भी खतरा मंडराने लगा है.

यूं तो एजबेस्टन टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर भारत के पास सीरीज को अपने नाम करने का अच्छा खासा मौका था. लेकिन, 7 विकेट से मिली हार के साथ ही फैंस के श्रृंखला जीतने वाली उम्मीदों पर पानी फिर गया और इसी का साथ ही पटौदी ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इस श्रृंखला में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही थी. लेकिन, इंग्लैंड ने इसे बराबरी पर खत्म कर दिया. इस हार के बाद भी भारत अभी टॉप-3 में बरकरार है.

WTC प्वाइंट टेबल के टॉप-5 में इन टीमों का दबदबा है कायम

 ICC WTC Points Table

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद भी टीम इंडिया अभी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में टॉप-3 में बरकरार है. लेकिन, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर पड़ोसी मुल्क को जीत नसीब होती है तो भारत को झटका लग सकता है. भारत के प्वाइंट टेबल में अभी 53.47 पर्सेंटेज है. वहीं पाकिस्तान टीम 52.38 पर्सेंटेज के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है. इसके अलावा जीत के बाद भी इंग्लैंड की टीम अभी भी 7वें पायदान पर महज 33.33 पर्सेंटेज के साथ बनी हुई है.

फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Point Table) में शामिल होने वाली टॉप-5 टीमों की बात करें तो पहले पायदान पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा पर्सेंटेज के साथ बनी हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम बरकरार है. जबकि 5वें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम कब्जा जमाने में कामयाब रही है. ऐसे में अगर भारत को फाइनल तक का सफर करना है तो उसे अपने बचे हुए बाकी सभी टेस्ट सीरीज जीतने होंगे.

ऐसा है ICC WTC 2022-23 का प्वाइंट टेबल

Pos Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
1 Australia 9 6 0 3 0 84 77.78
2 South Africa 7 5 2 0 0 60 71.43
3 India 12 6 4 2 0 77 53.47
4 Pakistan 7 3 2 2 0 44 52.38
5 West Indies 9 4 3 2 0 54 50
6 Sri Lanka 7 3 3 1 0 40 47.62
7 England 16 5 7 4 0 52 33.33
8 New Zealand 9 2 6 1 0 28 25.93
9 Bangladesh 10 1 8 1 0 16 13.3
ICC WTC points Table