आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप के वॉर्म मैच से पहले इस खिलाड़ी के साथ घटी अजीबो-गरीब घटना, मामला हो गया वायरल

author-image
Rahil Sayed
New Update
आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप के वॉर्म मैच से पहले इस खिलाड़ी के साथ घटी अजीबो-गरीब घटना, मामला हो गया वायरल

आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) की तैयारियां हो चुकी हैं, सभी टीमों ने विश्वकप से पहले अब अपने-अपने वॉर्म मैच खेलना भी शुरू कर दिया है. वर्ल्डकप का आगाज़ 4 मार्च शुक्रवार को मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के मुकाबले से होगा. लेकिन टूर्नामेंट (ICC Women's WC 2022) शुरू होने से पहले वॉर्म-अप मैच शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब उनकी टीम के खिलाड़ी ही उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं.

निकोला कैरी हुईं टॉयलेट में कैद

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) के वॉर्म मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निकोला कैरी टॉयलेट में बंद हो गई और 20 मिनट तक वे अंदर ही रहीं. हैरान करने वाली बात यह है कि उनके साथ ये घटना हुई, वे कैसे वॉशरूम में कैद हो गई? इसका खुलासा खिलाड़ी ने खुद एक वीडियो में किया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर निकोला कैरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस पूरी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि,

"मुझे मैदान पर जाना था और मैं उससे पहले टॉयलेट में गई. दरवाजा बंद किया और फिर मैं बाहर ही नहीं निकल पाई."

दरवाज़ा जाम होने के कारण निकोला कैरी इस घटना का शिकार हुई थी. क्रिकेट विश्वकप की बॉस एंड्रिया नेलसन ने न्यूज़ीलैंड की वेबसाइट को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बहुत मशक्कत करके खिलाड़ी को बाहर निकाला गया.

कुछ ऐसा रहा Aus-Wi के वॉर्म अप मैच का हाल

Austrailia Women Cricket Team

आपको बता दें कि आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए वॉर्मअप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 259 रन बोर्ड पर लगा दिए. जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम ज़्यादा कुछ ख़ास नहीं कर पाई. वेस्टइंडीज़ टीम 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 169 रन ही बना पाई और 90 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.

इसके अलावा अगर बात करें निकोला कैरी की तो, उन्होंने इस मैच में बल्ले से केवल 5 रन ही बनाए, जबकि गेंदबाज़ी करते हुए कैरी ने कुल 7 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 19 रन दिए. वहीं अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो, टीम इंडिया के विश्वकप 2022 का आगाज़ अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान के के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. जिसके लिए दर्शकों में उत्साह की लहर बनी हुई है. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर वर्ल्डकप की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी.

ICC Women's WC 2022